आपके बच्चे भी दूसरों के सामने झिझकते हैं? कॉन्फिडेंस बढ़ाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

आपके बच्चे भी दूसरों के सामने झिझकते हैं? कॉन्फिडेंस बढ़ाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

बच्चों में जब कॉन्फिडेंस होता है तो वे खुद को बहुत ही अच्छे से प्रेसेंट करते हैं. लेकिन कॉन्फिडेंस की कमी उनके भविष्य के लिए काफी खराब साबित हो सकती है.

बच्चे गीली मिट्टी की तरह होते हैं. आप उन्हें जैसी शेप देंगे वो वैसा की रूप ले लेते हैं. जिन बच्चों में सेल्फ कॉन्फिडेंस ज्यादा होता है. उनकी परफॉर्मेंस भी वैसी ही होती है. ये हर क्षेत्र में अच्छा परफॉर्म करने की कोशिश करते हैं. वहीं जिन बच्चों में कॉन्फिडेंस की कमी होती है उन्हें नई चीजों को ट्राई करने में डर लगता है. इसी के साथ ही कॉन्फिडेंस की कमी बड़े होने पर उनके करियर पर बहुत ही बुरा प्रभाव डालती है. ऐसे में बच्चों की अच्छी परवरिश अहम भूमिका निभाती है.

पेरेंट्स के लिए जरूरी है कि वे अपने बच्चों को कॉन्फिडेंस बढ़ाने के लिए वो सब चीजें करें जो वे कर सकते हैं. ऐसे में यहां कुछ टिप्स भी दिए गए हैं. ये टिप्स बच्चों का कॉन्फिडेंस बूस्ट करने का काम करेंगी.

सरहाना करें

अप्रिशिएट करना यानी सरहाना करें. जब भी आपके बच्चे कुछ नया ट्राई करते हैं तो उनकी सरहाना करें. अगर वे उसमें सफल भी नहीं होते हैं तब भी उनकी सरहाना करें. ये चीज बच्चों का डर कम करने का काम करती है. इससे वे भविष्य में नई चीजों को ट्राई करने से घबराते नहीं है. अगर आप उन्हें अप्रिशिएट करते हैं तो इससे उनका कॉन्फिडेंस बढ़ता है.

तुलना न करें

कभी भी बच्चों की तुलना किसी अन्य बच्चे से न करें. अगर बच्चे में अलग हुनर होता है. कभी भी अपने बच्चों की तुलना दोस्तों या उनके भाई-बहन से न करें. अगर आप बच्चों की तुलना किसी अन्य से करते हैं तो इससे उनका सेल्फ एस्टीम कम होता है. बच्चों को हेल्दी कॉम्पिटिशन करना सिखाएं. अगर आप बच्चों की तुलना किसी और से करते हैं तो उनमें इमोशल स्ट्रेस बढ़ जाता है. वे चिड़चिड़े और गुस्सैल हो जाते हैं.

एक अच्छा उदाहरण बनें

बच्चे स्कूल में बाद में शिक्षा लेते हैं. उससे पहले अपने घर से शिक्षा लेते हैं. ऐसे में पेरेंट्स को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वे अपने बच्चों के सामने अच्छे से रहें. अच्छे से व्यवहार करें. ये चीज भी उनका कॉन्फिडेंस को बढ़ती है. इससे सीख लेकर ही बच्चे खुद को दूसरों के सामने प्रेसेंट करते हैं. इसके लिए जरूरी कि पेरेंट्स की हैबिट्स भी अच्छी हो.

छोटी -छोटी जिम्मेदारी दें

बच्चों को छोटी-छोटी जिम्मेदारियां दें. इससे भी उनका कॉन्फिडेंस बढ़ता है. उन्हें खिलोने सही से अरेंज करने के लिए कहें. इसके साथ ही अपने बच्चों पर अपने पसंद की चीजें न थोपें. उन्हें कुछ फैसले खुद लेने दें. ये उनका कॉन्फिडेंस बूस्ट करने का काम करेंगी.

ये भी पढ़ें – Personality Development Tips: कॉन्फिडेंट लोगों में होती हैं ये आदतें, आप भी अपनाएं

ये भी पढ़ें – ये हैं देश की टॉप वाइल्डलाइफ जगहें, एक बार जरूर बनाएं घूमने का प्लान