J-K: LG सिन्हा ने अमरनाथ यात्रा, योग दिवस और बकरीद की तैयारियों का लिया जायजा

J-K: LG सिन्हा ने अमरनाथ यात्रा, योग दिवस और बकरीद की तैयारियों का लिया जायजा

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने संसदीय चुनाव और माता खीर भवानी मेले के सफल और शांतिपूर्ण संचालन के लिए डीसी और एसएसपी को भी बधाई दी. उपराज्यपाल ने विभिन्न विकास परियोजनाओं, सार्वजनिक सेवाओं के वितरण और समग्र कृषि विकास कार्यक्रम (एचएडीपी) और अन्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की प्रगति की भी समीक्षा की.

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल (एलजी) मनोज सिन्हा ने कश्मीर डिवीजन के डीसी, एसएसपी के साथ सुरक्षा स्थिति और विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति पर समीक्षा बैठक की. एनजी ने नागरिक और पुलिस प्रशासन को आतंकवादी पारिस्थितिकी तंत्र को बेअसर करने के लिए सुरक्षा एजेंसियों के साथ निकट समन्वय में काम करने का निर्देश दिया.

उन्होंने कहा कि जो लोग आतंकवादियों और उनके तंत्र को सहायता और बढ़ावा दे रहे हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए. बैठक के दौरान मनोज सिन्हा ने डीसी और एसएसपी से उनके संबंधित जिलों में नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने के लिए की गई कार्रवाई रिपोर्ट मांगी.

LG ने अधिकारियों को दिए निर्देश

बैठक में अमरनाथ यात्रा, योग दिवस और ईद-उल-अधा त्योहार से पहले जिलों और पुलिस प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों पर भी चर्चा हुई. इसमें सुरक्षा और यातायात प्रबंधन, सड़कों को अपग्रेड करने समेत यात्रा से संबंधित महत्वपूर्ण मामलों पर जानकारी ली. जिसमें टेंट, लंगर सेवाओं के लिए क्षेत्रों का निर्धारण, आरएफआईडी कार्ड और टट्टुओं और पिठूओं की प्री-पेड सेवाओं का 100प्रतिशत कार्यान्वयन शामिल है.

विकास कार्यों की समीक्षा

उपराज्यपाल ने विभिन्न विकास परियोजनाओं, सार्वजनिक सेवाओं के वितरण और समग्र कृषि विकास कार्यक्रम (एचएडीपी) और अन्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की प्रगति की भी समीक्षा की. उन्होंने संसदीय चुनाव और माता खीर भवानी मेले के सफल और शांतिपूर्ण संचालन के लिए डीसी और एसएसपी को भी बधाई दी.

प्रमुख सचिव भी रहे मौजूद

बैठक में मुख्य सचिव अटल डुल्लू, चंद्राकर भारती, प्रमुख सचिव गृह विभाग, विजय कुमार, एडीजीपी कानून एवं व्यवस्था, नीतीश कुमार, एडीजीपी सीआईडी, विधि कुमार बर्डी, आईजीपी कश्मीर, उपराज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ मनदीप कुमार भंडारी, विजय बिधूड़ी, संभागीय आयुक्त कश्मीर, डीआइजी, उपायुक्त, एसएसपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

मेहराज