Mumbai Power Cut: मुंबई के कई इलाकों में गुल रही बत्ती, घंटों तक छाया रहा अंधेरा
दक्षिण मुंबई से लेकर सेंट्रल मुंबई तक कई इलाके घंटों तक अंधेरे में डूबे रहे. करीब साढ़े 6 बजे से बिजली की समस्या होने लगी थी. मुंबई के कई बड़े अस्पतालों में इसका असर देखने को मिला. मुंबई कमिश्नर ऑफिस में भी बत्ती गुल का असर दिखाई दिया.
देश की आर्थिक राजधानी घंटों तक अंधेरे में पड़ी रही. मुंबई के कई इलाकों में घंटों तक बत्ती गुल रही. दक्षिण मुंबई लेकर सेंट्रल मुंबई तक कई इलाके अंधेरे में डूबे रहे. सरकारी दफ्तरों और अस्पतालों पर भी इसका खासा असर पड़ा. जानकारी के मुताबिक, केबल डिफॉल्ट की वजह से कई इलाकों में बत्ती गुल हुई थी. लगभग साढ़े 6 बजे से बिजली की समस्या होने लगी थी.
साउथ मुंबई के कई इलाकों और अस्पताल में बिजली गुल हुई थी. इन इलाको में BEST और TATA की तरफ से बिजली मुहैया कराई जाती है. मुंबई के कई बड़े अस्पतालों में इसका असर देखने को मिला. मुंबई कमिश्नर ऑफिस में भी बत्ती गुल का असर दिखाई दिया. जीटी हॉस्पिटल, बॉम्बे हॉस्पिटल, कामा हॉस्पिटल और बीएमसी हेड क्वार्टर…इन जगहों पर बिजली गुल रही.
तकनीकी खराबी के चलते गुल हुई थी बत्ती
हांलाकि, बॉम्बे हॉस्पिटल में आधे घंटे में बिजली की समस्या खत्म हो गई लेकिन बाकी जगहों पर रिस्टोर होने में समय लगा. मगर कुछ ही देर बाद अन्य सभी अस्पतालों की आपूर्ति भी बहाल कर दी गई. बताया जा रहा है कि रिसीविंग स्टेशन के केबल में तकनीकी खराबी की वजह से बत्ती गुल हुई थी. जानकारी के मुताबिक केबल ट्रीप होने से हुई समस्या के चलते सबसे बड़े बाजार क्रॉफर्ड मार्केट में भी बिजली गुल रही.
दक्षिण मुंबई के कई इलाकों में छाया रहा अंधेरा
दक्षिण मुंबई के रिहायशी इलाकों में भी इसका असर दिखाई दिया. यही नहीं दादर से प्रभादेवी तक कई इलाके अंधेरे में डूबे रहे. करीब ढाई घंटों तक बिजली संकट बना रहा. बेस्ट का 33 केवी फीडर शाम 7 बजे ट्रिप हो गया था. फिल्हाल बेस्ट की तरफ से दावा किया गया है कि बिजली अब रिस्टोर कर दी गई है. 6.52 बजे से बिजली की समस्या उत्पन्न होने लगी थी लेकिन 9.15 बजे तक बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी गई.
कल रात को भी हुई थी बिजली की समस्या
गुरुवार रात को भी दक्षिण मुंबई के कई इलाके बिजली गुल होने के कारण अंधेरे में डूब गए थे. महापालिका मार्ग, मरीन लाइन्स और क्रॉफर्ड मार्केट जैसे इलाकों में रात करीब 8:35 बजे बिजली गुल हो गई थी.