Maa Laxmi: इस तरह के 4 काम करने वाले लोगों से हमेशा रूठी रहती हैं मां लक्ष्मी

Maa Laxmi: इस तरह के 4 काम करने वाले लोगों से हमेशा रूठी रहती हैं मां लक्ष्मी

हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है. कई बार घर में धन से जुड़ी हुई परेशानियां बढ़ने लगती हैं. किन-किन कारणों से मां लक्ष्मी घर पर वास नहीं करती हैं आइए जानें.

आज के समय में हर किसी को धन की जरूरत होती है क्योंकि बिना पैसे कोई भी काम नहीं होता है. पैसे से ऐशोआराम की सभी तरह की सुख-सुविधा को हासिल किया जा सकता है. जीवन में पैसे को मेहनत और मां लक्ष्मी की विशेष कृपा से प्राप्ति की जाती है. हिंदू धर्म में माता लक्ष्मी को धन और सुख-संपन्नता की देवी कह जाता है. ऐसी मान्यता है कि जिन घरों में मां लक्ष्मी का वास होता है वहां पर कभी किसी तरह का आर्थिक संकट नहीं आता है और घर में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है. लेकिन कई बार व्यक्ति धन कमाने के लिए कड़ी मेहनत करता है फिर उसको उतनी सफलता नहीं मिलती है. कई बार घर में धन से जुड़ी हुई परेशानियां बढ़ने लगती हैं. धन की कमी से अच्छे मौके हाथ से निकल जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं किन-किन कारणों से मां लक्ष्मी घर पर वास नहीं करती हैं या फिर घर से रूठ कर चली जाती हैं.

इन वजहों से नाराज हो जाती हैं मां लक्ष्मी

घर की सफाई

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां लक्ष्मी उन्हीं घरों में वास करती है जहां पर हमेशा साफ-सफाई रहती है. जिन घरों में सफाई नहीं रहती है और घर के सामान इधर-उधर फैले हुए होते हैं वहां पर मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है. इसके अलावा जो लोग अपने घर की सफाई सूर्यास्त के बाद करते हैं वहां से मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं. झाड़ू में मां लक्ष्मी का वास माना जाता है ऐसे में सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाने पर मां लक्ष्मी का अनादर माना जाता है.

रसोई में गंदगी और गंदे बर्तन

ऐसी मान्यता है कि जिन घरों में रसोई के स्थान पर गंदगी फैली हुई होती है या फिर रसोई के बर्तन रात के समय खाना खाने के बाद बिना साफ किए हुए पड़े रहते हैं वहां पर मां लक्ष्मी कभी भी वास नहीं करती हैं. ऐसे में अगर आपको मां लक्ष्मी का आशीर्वाद चाहिए और हमेशा जीवन में धन की लालसा चाहिए तो रसोई घर में रात के समय कभी जूठे बर्तन नहीं छोड़ना चाहिए.

अन्न का अनादर करने पर

जीवन में अन्न का महत्वपूर्ण स्थान होता है बिना अन्न ग्रहण किए व्यक्ति जीवित नहीं रह सकता है. ऐसे में जिन घरों में अन्न का अनादर होता है वहां पर मां अन्नपूर्णा और मां लक्ष्मी का भी अनादर होता है. अन्न के अनादर होने पर मां लक्ष्मी रूठ जाती है.

महिलाओं का अपमान करने पर

जो लोग महिलाओं का अनादर करते हैं और महिलाओं को भला-बुरा कहते हैं उनसे मां लक्ष्मी कभी भी प्रसन्न नहीं रहती है. ऐसे लोगों पर मां लक्ष्मी हमेशा क्रोधित रहती है. ऐसे में हमेशा महिलाओं का सम्मान करना चाहिए.