महाराष्ट्र: ‘लोग बदलाव चाहते हैं…,’ बदलापुर में बच्चियों के साथ छेड़छाड़ मामले पर बोले शरद पवार

महाराष्ट्र: ‘लोग बदलाव चाहते हैं…,’ बदलापुर में बच्चियों के साथ छेड़छाड़ मामले पर बोले शरद पवार

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर में एक स्कूल में दो मासूम बच्चियों के साथ छेड़छाड़ की घटना पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद लोगों में गुस्सा है. हर जगह ऐसी तस्वीरें देखने को मिल रही हैं कि लोग अब सत्ता परिवर्तन चाहते हैं.

Sharad Pawar On Badlapur Case: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर में एक स्कूल में दो मासूम बच्चियों के साथ छेड़छाड़ की घटना ने पूरे राज्य को शर्मसार कर दिया है. गुस्साए लोगों ने पिछले दिनों इस पर काफी विरोध प्रदर्शन भी किया. इस बीच मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

शरद पवार ने कहा कि इस घटना के बाद लोगों में गुस्सा है. राज्य के लोग अब सत्ता परिवर्तन चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हर जगह ऐसी तस्वीरें देखने को मिल रही हैं कि लोग बदलाव चाहते हैं. जब कोई गंभीर घटना होती है तो लोगों की प्रतिक्रिया कितनी तीव्र होती है इसका उदाहरण हमने कल थाने जिले के बदलापुर में देखा है.

लोगों में बहुत अस्वस्थता है- शरद पवार

एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने कहा कि एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना उस जगह पर हुई और उसकी प्रतिक्रिया बहुत बड़े बड़े पैमाने पर देखने मिली. उन्होंने कहा कि सुबह छह बजे से रात 9 बजे तक लोग हजारों की संख्या में रस्ते पर उतर आए , रेल पटरी पर उतर आए , रेल सेवा बंद कर दी.

शरद पवार ने कहा कि इसका मतलब ये है कि लोगों में बहुत अस्वस्थता है. अगर सरकार की तरफ से न्याय नहीं मिलता है तो लोग किस तरह कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त कर सकते है. उन्होंने कहा कि ये उदाहरण हमने कल बदलापुर में देखा.

उन्होंने आगे कहा कि इसका अर्थ है की लोकसभा के वक्त लोगों ने शांत रहकर एक क्रांति की संयम से हमें 31 सीटें चुन कर दी. इसका मुख्य कारण था कि लोगों को बदलाव चाहिए था. शरद पवार ने कहा कि, ‘अब विधानसभा चुनाव है और लोगों का जो मूड है तो यही है कि कुछ भी हो जाए महाराष्ट्र में अब सत्ता परिवर्तन करना है.’

जांच के लिए एसआईटी गठित

महाराष्ट्र के बदलापुर में स्कूल में तीन साल की दो मासूम बच्चियों के साथ हुए बदसलूकी के मामले में राज्य सरकार एक्शन में नजर आ रही है. इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. साथ ही मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. इस मामले को लेकर राज्य सरकार सख्त है. अब तक मुख्य आरोपी समेत तीन पुलिस अधिकारियों को निलंबित किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें- क्या FIR दर्ज कराने के लिए आंदोलन करने पड़ेंगे? बदलापुर कांड पर राहुल गांधी का सवाल