Maharashtra, Jharkhand Assembly Elections 2024 LIVE: ईवीएम 100 फीसदी फूलप्रूफ… महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव ऐलान से पहले बोला EC

Maharashtra, Jharkhand Assembly Elections 2024 LIVE: ईवीएम 100 फीसदी फूलप्रूफ… महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव ऐलान से पहले बोला EC

Election Commission of India Press Meet Live Updates in Hindi: चुनाव आयोग आज महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान करने जा रहा है. महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है, जबकि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी, 2025 को समाप्त होगा.

LIVE NEWS & UPDATES

  • 15 Oct 2024 11:59 AM (IST)

    ईवीएम 100 फीसदी फूलप्रूफ… महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव ऐलान से पहले बोला EC

    Election Date Announcement Live Updates: ईवीएम पर विपक्षी दलों की ओर से उठाए जा रहे सवालों पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “जनता मतदान में हिस्सा लेकर सवालों का जवाब देती है. जहां तक ​​ईवीएम का सवाल है, वे 100 फीसदी फूलप्रूफ हैं.”

  • 15 Oct 2024 11:55 AM (IST)

    Election Date Announcement Live: कांग्रेस ने EVM पर उठाए सवाल, बीजेपी को बी घेरा

    कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने झारखंड और महाराष्ट्र में चुनाव की तारीखों की घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चुनाव आयोग और ईवीएम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए. अपने बयान में उन्होंने कहा, “ईवीएम का बड़ा खेल कहीं भी हो सकता है और उसके लिए बीजेपी चुनाव से पहले ये सब खेल कर लेती है.” कांग्रेस नेता का यह बयान झारखंड मुक्ति मोर्चा के उन आरोपों के बाद आया है, जिसमें कहा गया था कि बीजेपी को चुनाव की तारीखों की घोषणा के बारे में पहले से पता था.

  • 15 Oct 2024 11:50 AM (IST)

    Jharkhand Assembly Election: झारखंड में इंडिया गठबंधन सभी सीटों पर लड़ेगी चुनाव

    जेएमएम के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन ने घोषणा की है कि वे चुनाव में सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और उन्हें बीजेपी की “डबल इंजन सरकार” के खिलाफ जीत का भरोसा है.

  • 15 Oct 2024 11:48 AM (IST)

    Jharkhand Chunav: झारखंड में इंडिया गठबंधन और एनडीए के बीच टक्कर

    झारखंड में भी दो गठबंधन आमने-सामने होंगे, सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाले गठबंधन को जीत की उम्मीद है क्योंकि एनडीए ने लोकसभा चुनावों में लगभग क्लीन स्वीप कर दिया है.

  • 15 Oct 2024 11:44 AM (IST)

    Maharashtra Chunav: महा विकास अघाड़ी बीजेपी सरकार पर लगा रही है आरोप

    महा विकास अघाड़ी के नेता उद्धव ठाकरे, शरद पवार और नाना पटोले ने 13 अक्टूबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और महायुति सरकार के खिलाफ “भ्रष्टाचार का आरोपपत्र” जारी किया, जिसमें कथित घोटालों, कुप्रबंधन और कानून और व्यवस्था में खामियों का ब्योरा दिया गया.

  • 15 Oct 2024 11:42 AM (IST)

    Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र में दो गठबंधनों के बीच मुकाबला

    महाराष्ट्र में बहुप्रतीक्षित चुनावों में दो प्रमुख गठबंधनों सत्तारूढ़ महायुति (बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी) और विपक्षी महा विकास अघाड़ी (कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी और एनसीपी-एसपी) के बीच मुकाबला होगा.

  • 15 Oct 2024 11:41 AM (IST)

    महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम ऐलान आज

    चुनाव आयोग ने कहा कि वह आज दोपहर 3:30 बजे एक प्रेस वार्ता में महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा करेगा. महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त होगा, जबकि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी, 2025 को समाप्त होने वाला है.

चुनाव आयोग आज महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा करेगा. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने दोनों राज्यों के विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए दिल्ली के विज्ञान भवन के प्लेनरी हॉल में दोपहर 3.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है, जबकि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी, 2025 को समाप्त होगा. कहा जा रहा है कि आयोग 50 सीटों पर होने वाले उपचुनाव का भी ऐलान कर सकता है. महाराष्ट्र में विधानसभी की 288 सीटें हैं, जबकि झारखंड में 81 सीटें हैं.

Published On - Oct 15,2024 11:39 AM