Milan Fashion Week: स्टेज पर कंडोम का पहाड़…मॉडल्स ने कुछ यूं किया रैंप वॉक

Milan Fashion Week: स्टेज पर कंडोम का पहाड़…मॉडल्स ने कुछ यूं किया रैंप वॉक

इस बार डीजल के मिलान फैशन वीक 2023-24 की शुरुआत बहुत ही अनोखे अंदाज में हुई. इस दौरान मॉडल्स ने लगभग 2 लाख कंडोम बॉक्स के इर्द-गिर्द रैंप वॉक किया.

डीजल के मिलान फैशन वीक 2023-24 की शुरुआत एक अनोखे तरीके से हुई. बुधवार को वॉक शो के दौरान मॉडल्स ने कंडोम के एक विशाल पहाड़ के चारों और वॉक की. देखें तस्वीरें... 

हालांकि, 'कंडोम का पहाड़' इस शो के आकर्षण का केंद्र रहा. ये कंडोम का ढेर दुनिया भर में सेफ सेक्स को बढ़ावा देने के लिए एक संदेश है. ये थीम डीजल और ड्यूरेक्स की पार्टनरशिप पर आधारित है.

सेफ सेक्स कैंपेन के हिस्से के रूप में डीजल ने एक फैसला लिया है. इस दौरान दुनियाभर के स्टोरों में अप्रैल में लगभग 3 लाख ड्यूरेक्स बॉक्सेस फ्री में देने का फैसला किया है.

फैशन वीक में रनवे पर पर थीम सेट करने के लिए लगभग 200,000 कंडोम बॉक्स का इस्तेमाल किया गया. ये सेफ सेक्स और ब्रांड के नए कलेक्शन को बढ़ावा देने के लिए किया गया.