सुहागरात पर क्यों दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे को पिलाते हैं दूध? जान लीजिए सही वजह
हिंदू धर्म शादी से जुड़ी कई रस्में निभाई जाती हैं. इन्हीं में से एक रस्म दूल्हे के लिए दूध ले जाने की भी है. ये रस्म सदियों से चली आ रही है. लेकिन क्या आप इसके पीछे का कारण जानते हैं आइए यहां जानें.
हिंदू शादी में कई तरह की रस्म होती हैं. हर एक रस्म का अलग महत्व और मायने है. शादी से जुड़ी एक और रस्म ये भी है कि सुहागरात के दिन दुल्हन को दुल्हे के लिए दूध लेकर जाना होता है. ये रस्म सदियों पुरानी है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इस ऐसा क्यों किया जाता है. शादी रात दुल्हन दुल्हे के लिए दूध क्यों लेकर जाती है. परंपरागत रूप से ऐसा माना जाता है कि एक गिलास केसर वाले दूध से पति पत्नी के रिश्ते में मिठास आती है. लेकिन पीछे वैज्ञानिक कारण भी हैं. आइए जानें इस दिन दूध पिलाने के पीछे की असल वजह.
प्राचीन शास्त्रों पर गौर किया जाए तो दूध पीने का जिक्र कामसूत्र में किया गया है. इससे सेक्स के लिए एनर्जी बढ़ती है. ये स्टैमिना बढ़ाता है. ताकि कपल्स बेहतर सेक्सुअल एक्सीरियंस कर सकें.
वैज्ञानिक कारण
इस दूध में कई तरह की चीजों के मिलाया जाता है. इसमें दूध, शहद, हल्दी, केसर और काली मिर्च आदि का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें बादाम भी मिलाएं जाते हैं. ये चीजें कई तरह के न्यूट्रिएंट्स से भरपूर होती हैं. इनमें प्रोटीन होता है. इस दूध को पीने से सेक्सुअल स्टैमिना बढ़ता है. ये एक्साइटमेंट लेवल को बढ़ाता है. इसे पीने से नर्वसनेस कम होती है. कपल्स बेहतर प्लेजर फील कर पाते हैं.
केसर सेक्स पावर को बढ़ाने का काम करता है. दूध में सेरोटोनिन होता है. जब केसर को दूध में मिलाया जाता है तो एनर्जी बढ़ती है. ये चीजें कपल्स में तनाव को कम करती हैं. इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण भी होते हैं जो मूड को बेहतर बनाते हैं. इसके साथ ही ये तनाव को भी कम करते हैं. काली मिर्च, सौंफ और हल्दी होती है. इनमें एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं. ये इम्युनिटी को बढ़ाने में मदद करते हैं. मेल पार्टनर इस दूध को पीने से बेहतर ऑर्गेजम फील कर पाते हैं.
दूध में सेरोटोनिन होता है. ये दिमाग को शांत करता है. स्ट्रेस फ्री होने से कपल्स फिजिकल रिलेशन को बेहतर बना पाते हैं. इसे पीने से थकान दूर होती है. इस दूध को पीने से नींद भी अच्छी आती है. इससे सेक्सुअल हार्मोन्स बढ़ते हैं. इससे टेस्टोस्टेरॉन और एस्ट्रोजन दोनों हार्मोन बनते हैं.