लखनऊ में छोटे इमामबाड़े पर लगाया गया तिरंगा, दिया जा रहा ‘मोहब्बत का संदेश’
लखनऊ में मुहर्रम का शोक पूरे शहर में मनाया जा रहा है, ऐसे में छोटे इमामबाड़े के ऊपर काले झंडों के साथ तिरंगा झंडा भी लगाया गया है. तिरंगे को लगाकर मोहब्बत का संदेश दिया जा रहा है.
मोहर्रम के मौके पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मोहब्बत का संदेश कुछ अलग ही अंदाज में दिया जा रहा है. मोहर्रम के मौके पर छोटे इमामबाड़े पर तिरंगा झंडा लगाया गया है. इसके अलावा यहां पर काले झंडे भी लगाए गए हैं. पूरे शहर में मोहर्रम का शोक मनाया जा रहा जा है और इस दौरान हुसैन और कर्बला के शहीदों को याद किया जा रहा है. पहली मोहर्रम के दिन बड़े इमामबाड़े से छोटे इमामबाड़े तक ऐतिहासिक जुलूस निकाला जाएगा.
खबर अपडेट की जा रही है.