Mumbai Rain: सड़कें बनीं दरिया, डूबी गाड़ियां, स्कूल-कॉलेज तक बंद… मुंबई में ‘बरस’ रही आफत
मुंबई में बारिश से हालात खराब हैं. मौसम विभाग ने अलगे तीन से चार घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसी बीच मुंबई के कई इलाकों से ऐसी तस्वीरें सामने आईं, जो काफी डराने वाली थीं. सड़कों पर लबालब पानी भरा हुआ है. गाड़ियां डूब गई हैं. कल्याण में तो एक इमारत तक भरभराकर गिर गई.
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बीते रविवार रात से ही भारी बारिश हो रही है. बारिश से मुंबई के हालात काफी ज्यादा खराब हो गए हैं. जगह-जगह पानी भर गया है. इससे आवागमन भी बाधित हुआ है. स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. लोकल ट्रेनें और बाहर के राज्य से आने वाली कई ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया है. इस बीच बारिश के बाद बिगड़े हालात को लेकर कुछ फोटो-वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें दिख रहा है कि लोग किस कदर पानी भर जाने के कारण परेशान हैं.
इस समय मुंबई विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. मानसून सत्र में शामिल होने के लिए राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों से विधायक मुंबई पहुंच रहे हैं, लेकिन विधायक भी मुंबई में हुई भारी बारिश से प्रभावित हुए हैं. मुंबई में भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है. इसलिए हावड़ा एक्सप्रेस काफी देर तक कुर्ला इलाके में रुकी रही. इस एक्सप्रेस में कैबिनेट मंत्री अनिल पाटिल, संजय गायकवाड़, अमोल मिटकारी, जोगेंद्र कवाडे समेत कई विधायक सफर कर रहे थे.
बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त- अमोल मिटकारी
हालांकि बारिश के कारण इन विधायकों को एक्सप्रेस से उतरकर पैदल ही रेलवे ट्रैक पर यात्रा करनी पड़ी. इस मौके पर विधायक अमोल मिटकारी ने एक वीडियो शेयर कर स्थिति बताई. उन्होंने कहा कि, “राज्य के राहत एवं पुनर्वास तथा आपदा प्रबंधन मंत्री अनिल पाटिल, मैं और सात-आठ विधायक दादर और कुर्ला स्टेशन के बीच इस ट्रेन में फंसे हुए हैं. अभी हमें एक अलग अनुभव हो रहा है. बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. विधानमंडल सत्र का अंतिम सप्ताह आज से शुरू हो रहा है. उस सम्मेलन में जाने के लिए भी काफी कष्ट सहना पड़ रहा है. हमें उम्मीद है कि जल्द ही परिवहन सेवा सुचारु हो जाएगी.” अमोल मिटकारी ने कहा कि इससे आम लोग भी प्रभावित हुए हैं.
क्या बोले विधायक संजय गायकवाड़?
शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ ने बताया कि, “हम कुर्ला स्टेशन के पीछे हैं. मेरी गाड़ी में कुछ और विधायक भी हैं. हमारी ट्रेन के सामने हावड़ा एक्सप्रेस फंसी हुई है. मैं अमरावती एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा हूं. कई विधायक पैदल ही निकल पड़े हैं, लेकिन सड़क पर अभी भी पानी भरा है. ऐसे में हम सभी असमंजस में हैं कि क्या करें. आज के सत्र में बेहद अहम सवाल उठने वाले हैं. हम कब पहुंचेंगे, यह पता नहीं. हमें पैदल चलने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन सड़क पर भी पानी भर गया है. इसलिए वहां भी फंसने की आशंका है.”
मुंबई एयरपोर्ट पर बंद हुआ रनवे
वहीं खराब मौसम के कारण मुंबई एयरपोर्ट पर रनवे संचालन को कुछ समय के लिए सस्पेंड कर दिया गया. यात्रियों की सहायता करने और उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए टर्मिनलों पर एयरपोर्ट कर्मियों को तैनात किया गया. एयरपोर्ट अधिकारी ने कहा कि हम यात्रियों से अनुरोध करते हैं कि वे एयरपोर्ट पर आने से पहले अपनी संबंधित एयरलाइनों से जुड़ें और शेड्यूल की जांच करें.
वहीं बारिश के बाद बिगड़ी स्थिति को लेकर रेलवे की तरफ से बताया गया कि मुंबई में सुबह 2.30 बजे से भारी बारिश के कारण कुछ स्थानों पर पटरियों पर पानी भर गया. इन स्थानों पर स्थापित उच्च क्षमता वाले पंपों को तुरंत चालू कर दिया गया और कर्मचारियों ने सभी संवेदनशील स्थानों पर स्थिति की निगरानी की. इन प्रयासों के कारण, किसी भी लाइन पर बिना किसी रुकावट के पूरे दिन ट्रेन सेवाएं चलाई जा सकीं. इसके अलावा, लंबी दूरी की किसी भी मेल एक्सप्रेस ट्रेन का समय पुनर्निर्धारित या रद्द नहीं किया गया और वे निर्धारित समय पर चलीं.
मुंबई में बारिश को लेकर IMD का अलर्ट
वहीं IMD ने मुंबई के मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है. सोमवार शाम सात बजे से अगले 3-4 घंटों के दौरान मुंबई, रायगढ़, रत्नागिरी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसी बीच BMC ने मुंबई निवासियों से अपील की है कि अगर जरूरी काम न हो तो घर से बाहर निकलने से बचें. कृपया किसी भी अफवाह पर यकीन न करें. अगर जरूरत हो तो मदद और आधिकारिक जानकारी के लिए BMC के मुख्य नियंत्रण कक्ष का संपर्क नंबर-1916 डायल करें.
IMD ने अगले 24 घंटों में पश्चिम विदर्भ के अकोला, अमरावती और यवतमाल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बुलढाणा, अमरावती में भारी से मध्यम बारिश होगी. नागपुर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है. अन्य जिलों को येलो अलर्ट दिया गया है.
कल्याण में बारिश से गिरी इमारत
कल्याण पश्चिम जोशीबाग इलाके में एक पुरानी इमारत का एक हिस्सा ढह गया. बताया जा रहा है कि सामने चाली पर इमारत का एक हिस्सा गिरने से घर की दो महिलाएं घायल हो गई. सूचना मिलते ही आनन-फानन में फायर ब्रिगेड, केडीएमसी टीम और पुलिस मौके पर पहुंच गई. इमारत के साथ-साथ चाली के आसपास के छह घरों के निवासियों को खाली करने के नोटिस जारी किया गया. कुल मिलाकर राजधानी मुंबई में बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़कें जल मग्न हो गई हैं. यातायात बंद होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.