इंडिया में लॉन्च हुई 2 करोड़ की प्रीमियम बस, खूबियां और सेफ्टी ऐसी की हवाई जहाज फेल

इंडिया में लॉन्च हुई 2 करोड़ की प्रीमियम बस, खूबियां और सेफ्टी ऐसी की हवाई जहाज फेल

वॉल्वो इंडिया ने भारत में अपनी प्रीमियम क्लास बस Volvo9600 को लॉन्च किया है. 8 लीटर इंजन वाली इस बस में कई ऐसी खूबियां हैं, जो किसी हवाई जहाज में भी नहीं है. ये स्लिपर और सीटर कोच वाली बस है. आइए जानते हैं कि इस बस में कौन कौन सी खूबियां हैं?

वॉल्वो इंडिया ने भारत में अपनी प्रीमियम क्लास बस Volvo9600 को लॉन्च किया है. 8 लीटर इंजन वाली इस बस में कई ऐसी खूबियां हैं, जो किसी हवाई जहाज में भी नहीं है. ये स्लिपर और सीटर कोच वाली बस है. आइए जानते हैं कि इस बस में कौन कौन सी खूबियां हैं?

वॉल्वो ने अपनी इस बस कीमत 1.3 करोड़ से लेकर 2 करोड़ के बीच रखने का फैसला किया है हालंकि कीमत इसके स्पेसिफिकेशन और कस्टमाइजेशन पर भी निर्भर करती थी.

वॉल्वो 9600 अपनी इस प्रीमियम बस में पैनोरैमिक विंडो और बेहतर ऑलराउंड विजिबिलिटी के लिए ग्रेडिएंट थिएटर फ्लोर की सुविधाएं दे रही हैं.

कंपनी ने अपनी इस बस में सर्विलांस सिस्टम लगाया हुआ है. फीचर्स के तौर पर इसमें हर 2 मीटर पर इमरजेंसी पैनिक बटन लगाए गए हैं.

इमरजेंसी सेफ्टी फीचर्स के तौर पर में सेल्फ इम्युनिलेटिंग इमरजेंसी डेकल्स का इस्तेमाल किया गया है. साथ साथ इसमें लाइटिंग और हूटर लगाया गया है.