अप्रैल-2025 से शुरू होगा नोएडा का जेवर एयरपोर्ट, PM मोदी करेंगे उद्घाटन; CM योगी ने किया ऐलान

नोएडा में बन रहे जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. किसानों के साथ संवाद में सीएम योगी ने कहा कि अप्रैल 2025 में जेवर एयरपोर्ट शुरू हो जाएगा. पीएम मोदी इसका उद्घाटन करेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा के जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास के किसानों से संवाद किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि, “अप्रैल 2025 में प्रधानमंत्री के द्वारा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करवाएंगे. यहां के आसपास बनने वाले प्रोडक्ट, किसानों की उपज और अनाज सीधे देश और दुनिया में पहुचेंगा. इसका सीधा लाभ किसानों को मिलेगा. आने वाले 10 वर्षों में जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनने जा रहा है. अभी इसमें 5 रनवे बनेंगे.”
नोएडा में बन रहे जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बारे में कहा जाता है कि यह एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है. यही नहीं इसे विश्व का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट भी कहा जा रहा है. जेवर एयरपोर्ट के बन जाने से दिल्ली-NCR में हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को और राहत मिलेगी. अभी दिल्ली-NCR के पूरे हवाई यात्रा का बोझ अकेले इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) के कंधों पर है. जेवर एयरपोर्ट के बन जाने से इसका बोझ हल्का होगा.
खबर अपडेट की जा रही है.