वंदे भारत में गलती से परोस दिया नॉनवेज, बुजुर्ग यात्री ने वेटर को जड़ दिया थप्पड़- Video
वंदे भारत ट्रेन में खाने में गलती से नॉनवेज परोसने को लेकर एक बुजुर्ग यात्री ने वेटर को थप्पड़ जड़ दिया, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. यह ट्रेन हावड़ा से रांची जा रही थी, तभी यह घटना हुई. वहीं नॉनवेज खाने और वेटर को थप्पड़ मारने को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.
क्या आप शाकाहारी हैं? अगर हां, तो कभी गलती से आपको मांसाहारी खाना मिल जाए और आप अनजाने में उसे खा लें. जब आपको इसके बार में पता चले कि ये तो शाकाहारी खाना नहीं बल्कि मांसाहारी खाना था, तब आप किस हद तक जा सकते हैं? ऐसा ही कुछ हुआ प्रीमियम ट्रेन में शुमार वंदे भारत में. पिछले हफ्ते हावड़ा से रांची जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में नॉनवेज परोसने को लेकर एक बुजुर्ग यात्री ने वेटर को थप्पड़ जड़ दिया था, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह पूरी घटना बीती 26 जुलाई की है. इस घटना का वीडियो उस दिन वंदे भारत ट्रेन में सफर कर रहे सह-यात्री कुणाल वर्मा ने अपने ‘X’ पेज पर शेयर किया और पूरी घटना बताई. कुणाल वर्मा ने लिखा कि, “वंदे भारत ट्रेन में एक बुजुर्ग यात्री ने शाकाहारी भोजन का ऑर्डर दिया था, लेकिन वेटर की तरफ से उन्हें नॉनवेज फूड परोस दिया गया. बुजुर्ग यात्री ने भोजन के पैकेट का लेबल नहीं देखा और उसे ओपेन करके एक हिस्सा खा लिया.”
बुजुर्ग यात्री ने वेटर को थप्पड़ मारा
कुणाल वर्मा ने आगे लिखा कि, “थोड़ी देर बाद जब बुजुर्ग यात्री को यह पता चला कि उन्होंने वेज की जगह नॉनवेज फूड खा लिया है तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. वह ट्रेन में हंगामा करने लगे और ट्रेन के केटरिंग डिपार्टमेंट को बुलाने की मांग करने लगे. थोड़ी देर बाद पुलिस स्टाफ के साथ केटरिंग डिपार्टमेंट के लोग और खाना देने वाला वेटर आया. वेटर को देखते ही बुजुर्ग यात्री ने उस पर हाथ छोड़ दिया और चिल्लाने लगे.
हालांकि, बुजुर्ग यात्री ने जब वेटर को थप्पड़ मारा तो ट्रेन में मौजूद अन्य कुछ यात्री भड़क गए. इनमें से एक यात्री ने बुजुर्ग के ऊपर चिल्लाना शुरू कर दिया और कहा कि जिस पैकेट को ओपेन करके आपने खाना खाया है, उसमें कहां लिखा है कि ये मांसाहारी है. इस दौरान यात्री ने बुजुर्ग से कहा कि आपको वेटर से माफी मांगनी पड़ेगी. वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि सह यात्री बुजुर्ग यात्री से कह रहा है कि वह वेटर से माफी मांगे.
कुछ यात्रियों ने वेटर से माफी मांगने को कहा
वीडियो में एक पुलिसकर्मी भी दिखाई दे रहा है, जो मामले को शांत कराने की कोशिश में लगा हुआ था. वहीं वायरल वीडियो पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं. कुछ लोग यात्री की गलती बताते हुए वेटर से माफी मांगने की बात सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं तो कुछ रेल प्रशासन की गलती बताते हुए मुआवजे की बात कर रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो पर एक यूजर ने टिप्पणी करते हुए लिखा कि लोगों को सही चीजों के लिए खड़े होते देख अच्छा लगा.