पत्नी से इतनी नफरत… दोस्त की बहन से संबंध, पत्नी ने रोका तो चलती कार में घोंटा गला, मारी 3 गोलियां
विवाहिता की गोली मारकर हत्या कर उसका शव सोजत-बिलाड़ा रोड पर फेंककर भागने के ब्लाइंड मर्डर केस में पाली पुलिस के हाथ ठोस सबूत हाथ लगे हैं. जांच में ये बात सामने आई है की पीड़िता वर्षा उत्तराखंड की रहने वाली थी. पुलिस ने बताया की वर्षा का कत्ल किसी और ने नहीं बल्कि उसके अपने पति विशाल ने ही किया है.
राजस्थान के पाली में बिलाड़ा हाइवे के पास मिली महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. सोजत सिटी के बिलाड़ा हाइवे पर विवाहिता की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. 35 साल की विवाहिता का शव सड़क किनारे पड़ा था. पुलिस की जांच में ये बात सामने आई है की इस प्रकरण में तीन लोगों का हाथ था, जिसमें से दो आरोपियों को सोजत थाना पुलिस ने पकड़ लिया है, जबकि एक की तलाश की जा रही है.
विवाहिता की गोली मारकर हत्या कर उसका शव सोजत-बिलाड़ा रोड पर फेंककर भागने के ब्लाइंड मर्डर केस में पाली पुलिस के हाथ ठोस सबूत हाथ लगे हैं. जांच में ये बात सामने आई है की पीड़िता वर्षा उत्तराखंड की रहने वाली थी. पुलिस ने बताया की वर्षा का कत्ल किसी और ने नहीं बल्कि उसके अपने पति विशाल ने ही किया है. विशाल ने ही उसे गोली मारी थी, जबकि दूसरे आरोपी पति के दोस्त मोहित ने वर्षा का गला दबाया था.
अनैतिक संबंधों के कारण कत्ल
पुलिस की जांच में ये बात सामने आई है की विशाल के मोहित की बहन के साथ अनैतिक संबंध थे और मृतका वर्षा इसका विरोध करती थी. इसको लेकर कुछ दिन पहले वर्षा ने अपने पति का घर छोड़ दिया था और वह अपने मायके में रह रही थी, लेकिन विशाल के मनाने पर वह वापस अपने ससुराल रहने लगी. विशाल अपनी पत्नी वर्षा को घुमाने के बहाने राजस्थान लाया था. इनके साथ दो और शख्स थे.
गला दबाया फिर मारी तीन गोली
इन दो लोगों में से एक मोहित नाम का व्यक्ति है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और तीसरा आरोपी पेशे से वकील बताया जा रहा है. जांच में ये बात सामने आई है की तीसरे आरोपी वकील ने ही सारी प्लानिंग की गई थी. वह अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है जिसे सोजत सिटी पुलिस फिलहाल ढूंढ रही है. जांच में ये बात भी सामने आई है की आरोपी विशाल को वर्षा से इतनी नफरत थी की उसने मोहित के उसका गला घोंटकर मारने के बाद भी उसे तीन गोलियां मारी थीं. आरोपी वर्षा की हत्या कर उसे वहीं छोड़कर भाग गए थे.