संसद में हुई बड़ी सुरक्षा चूक पर बोले स्पीकर ओम बिरला, मामले की गहन जांच की जाएगी

संसद में हुई बड़ी सुरक्षा चूक पर बोले स्पीकर ओम बिरला, मामले की गहन जांच की जाएगी

संसद में जारी शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार को एक बड़ा हादसा हुआ. दो अनजान लोग संसद की कार्यवाही के दौरान ही दर्शक दीर्घा से संसद की गैलरी में कूद गए, ये सब उस दौरान हुआ जब कई सांसद वहां पर मौजूद थे और इतनी बड़ी सुरक्षा में चूक यहां पर हो गई. इसी बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सदन में सुरक्षा चूक की गहन जांच की जा रही है और इस मामले पर उनकी चिंताओं को दूर करने के लिए दिन में सभी दलों के सांसदों की बैठक बुलाई जाएगी.

13 दिसंबर साल 2001, यानी आज से लगभग 22 साल पहले देश के दिल संसद भवन पर एक बड़ा आतंकी हमला हुआ था. आज इस हमले की 22वीं बरसी है. इसी बीच, आज ही के दिन संसद में जारी शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार को एक बड़ा हादसा हुआ. दो अनजान लोग संसद की कार्यवाही के दौरान ही दर्शक दीर्घा से संसद की गैलरी में कूद गए, ये सब उस दौरान हुआ जब कई सांसद वहां पर मौजूद थे और इतनी बड़ी सुरक्षा में चूक यहां पर हो गई. इसी बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सदन में सुरक्षा चूक की गहन जांच की जा रही है और इस मामले पर उनकी चिंताओं को दूर करने के लिए दिन में सभी दलों के सांसदों की बैठक बुलाई जाएगी.

लोकसभा के अंदर 2 लोगों के दर्शक दीर्घा से सांसदों के बीच कूदने से अफरातफरी मच गई. इसके बाद सांसद खुद को बचाने के लिए बाहर निकले. वहीं सांसदों ने कहा कि युवक ने अपने जूते से कुछ निकाला और फेंक दिया. इस पूरी घटना ने काफी अफरा-तफरी मचा दी. इसी के साथ संसद भवन के बाहर भी एक महिला और एक पुरुष को डीटेन किया गया. दोनों ने संसद भवन के बाहर कुछ इसी तरह नारेबाजी करते हुए पीले कलर की फ्लोरोसेंट गैस छोड़ी. फिलहाल चारों लोगों को हिरासत में ले लिया गया है.

ये भी पढ़ेंWhat is Smoke Bomb: क्या होता है स्मोक बम? जिससे प्रदर्शनकारियों ने पार्लियामेंट को धुआं-धुआं कर दिया

मैसूर के सांसद के नाम था पास

संसद भवन में किसी आम आदमी की एंट्री के लिए किसी सांसद के नाम के पास की जरुरत होती है. जानकारी सामने आई है कि जिस सांसद के पास पर एक आरोपी की संसद में एंट्री हुई वो प्रताप सिम्हा हैं. वह बीजेपी के नेता हैं. सांसद प्रताप सिम्हा के रिफरेंस पर पास बना था. पास पर नीचे सासंद का नाम लिखा है. प्रताप सिम्हा कर्नाटक के मैसूर से सांसद हैं. आरोपी जैसे ही संसद के वेल में कूदा उसी समय कार्यवाही जारी थी, जिसे स्पीकर ने दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया था.

ओम बिरला ने क्या कहा

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सदन को सूचित किया कि घटना के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है दो सदन के अंदर से और दो संसद के बाहर से. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दिल्ली पुलिस को भी ऐसा करने का निर्देश दिया गया है. शुरुआती जांच में घुसपैठियों द्वारा छोड़ा गया धुआ फिलहाल हानीकारक नहीं लग रहा है. ऐसा लग रहा है कि इसे सनसनी पैदा करने के लिए छिड़का गया था. फिलहाल स्पीकर बिड़ला ने दिन में लगभग 4 बजे सांसदों की एक बैठक बुलाई है, जहां उन्होंने कहा कि सभी चिंताओं का समाधान किया जाएगा. इसके अलावा स्पीकर ओम बिरला ने अगले आदेश तक विजिटर्स गैलरी के पास बनाने पर भी रोक लगाई गई है.

ये भी पढ़ें- जूते से कुछ निकालकर फैला दिया धुआं, सांसद बोले आंखों में हो रही थी जलन

आंतकी पन्नू ने दी थी धमकी

दोपहर 2 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, इसके बाद लगभग सभी सांसदों ने इस हमले की कड़ी निंदा की. आपको बता दें कि नामित आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने हाल ही में एक धमकी भरा वीडियो जारी किया था, जिसमें उसने संसद भवन पर हमले की 22वीं बरसी पर नए संसद भवन पर हमले की धमकी दी थी. इस वीडियो पर कई नेताओं ने चिंता भी जताई थी.