PM मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े ध्यान केंद्र का किया उद्घाटन…20 हजार लोग कर सकेंगे एक साथ ध्यान

PM मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े ध्यान केंद्र का किया उद्घाटन…20 हजार लोग कर सकेंगे एक साथ ध्यान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वाराणसी में दुनिया के सबसे बड़े ध्यान केंद्र स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद, प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ इस केंद्र का दौरा किया. यहां 20,000 से अधिक लोग एक साथ बैठकर ध्यान कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वाराणसी में दुनिया के सबसे बड़े ध्यान केंद्र स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद, प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ इस केंद्र का दौरा किया. यहां 20,000 से अधिक लोग एक साथ बैठकर ध्यान कर सकते हैं. सात मंजिला इस भव्य महामंदिर की दीवारों पर स्वर्वेद के छंद उकेरे गए हैं. स्वर्वेद महामंदिर प्राचीन दर्शन, आध्यात्मिकता और आधुनिक वास्तुकला का एक मिलाजुला रूप है.

प्रधानमंत्री ने कहा किसंतो के सानिध्य में काशी के लोगों ने मिलकर विकास और नवनिर्माण के नए कीर्तिमान गढ़े हैं और सरकार, समाज और संतगण सब साथ मिलकर काशी के कायाकल्प के लिए कार्य कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने महर्षि सदाफल देव जी को भी याद किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि वाराणसी का यह महामंदिर सदाफल देव जी की शिक्षाओं और उनके उपदेशों ही का प्रतीक है.