पति से हुआ झगड़ा, अपनी दो बेटियों के साथ ट्रेन के आगे कूदी महिला, मौत

पति से हुआ झगड़ा, अपनी दो बेटियों के साथ ट्रेन के आगे कूदी महिला, मौत

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक महिला ने अपनी दो मासूम बेटियों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली है. तफ्तीश में पुलिस को पता चला है कि महिला ने यह खौफनाक कदम घरेलू कलह के चलते उठाया है.

प्रयागराज में एक महिला ने अपनी दो मासूम बच्चियों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली है. इस घटना से पूरे इलाकें अफरा-तफरी का माहौल मच गया. स्थानीय लोगों ने महिला और दोनों बच्चियों की मौत की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, वहीं महिला की शिनाख्त के बाद उसके परिजनों को जानकारी दी गई है. पुलिस के मुताबिक महिला ने घरेलू कलह की वजह से खुदकुशी की है.

पुलिस ने बताया कि अंजना नाम की महिला ने प्रयागराज के घूरपुर थाना क्षेत्र के जसरा रेलवे स्टेशन के पास खुदकुशी की है. महिला खुदकुशी करने के लिए अपनी दोनों मासूम बेटियों के साथ सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूद गई. इसमें तीनों की मौके पर ही मौत हो गई है. महिला उत्तर प्रदेश के चित्रकूट की रहने वाली है. महिला की शादी प्रयागराज के लालापुर के गोहानी गांव के रहने वाले टुनटुन के साथ 2017 में हुई थी. महिला का पति टुनटुन मुंबई में जाकर नौकरी कर रहा है.

महिला के ससुर के मुताबिक सोमवार की सुबह अंजना और उसेक पति टुनटुन के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. इसके बाद महिला आपे से बाहर हो गई और सास-ससुर से मायके जाने की बात कहकर घर से निकल गई. ससुर ने सोचा कि महिला मायके पहुंच गई होगी लेकिन शाम को उन्हें फोन पर जानकारी मिली कि महिला ने खुदकुशी कर ली है. खुदकुशी की जानकारी मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे हैं.

पुलिस ने बताया कि महिला का पति लंबे वक्त से मुंबई में रह रहा है, उनके बीच काफी टाइम से विवाद चल रहा था. महिला और उससे ससुराल वालों के बीच भी अच्छे संबंध नहीं थे. महिला की आए दिन उसके पति से फोन पर झगड़े हो रहे थे. इसी के बाद महिला ने यह कदम उठाया है. पुलिस फिलहाल पड़ताल में जुटी है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है.

रिपोर्ट-मनीष वर्मा/प्रयागराज