राजस्थान में लू से 6 की मौत, बाड़मेर देश का सबसे गर्म शहर; 49 डिग्री पहुंचा पारा
राजस्थान में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. हीटवेव से अब तक छह की मौत हो चुकी है. बाड़मेर शहर दुनिया का दूसरे नंबर का सबसे गर्म शहर है. पहले नंबर पर पाकिस्तान का जैकोबाबाद शहर है. गुरुवार को बाड़मेर में तापमान 49 डिग्री के पास पहुंच गया. अगले चार दिनों तक राजस्थान के 22 जिलों में लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है.
राजस्थान के पश्चिमी जिले अनूपगढ़, बालोतरा, बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण, कोटा, फलोदी में अगले 24 घंटों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. आपदा प्रबंधन सहायता एवं ना. सुरक्षा विभाग, राजस्व विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं. वहीं, राजस्थान में आज एक ही दिन में छह लोगों की हीटवेव से मौत हो गई, जिसमें जालौर जिले में एक महिला सहित चार की मौत हो गई, वहीं बालोतरा जिले में रिफाइनरी में काम कर रहे एक मजदूर की गर्मी से मौत हो गई. साथ ही एक और मौत जोधपुर में हीटवेव से हुई है.
राजस्थान के पश्चिमी क्षेत्र थार का प्रवेश द्वार सूर्यनगरी जोधपुर को माना जाता है और बाकी के पश्चिमी क्षेत्र के जिले थार के रेगिस्तान में आते हैं. उन सभी जिलों में गर्मी इस बार तल्ख तेवर दिखा रही है. मई की शुरुआत के साथ ही लू और गर्मी के चलते तापमान तेजी से बढ़ रहा है. सुबह से तेज गर्मी और लू शुरू हो जाती है, जिससे सड़कों पर दिनभर सन्नाटा रहने लगता है.
सूरज की पहली किरण के साथ ही आसमान से आग बरसने का एहसास होने लगता है. दिन में तेज धूप और हीटवेव के बाद रात को भी गर्म हवाओं ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. दोपहर के समय सड़कों पर कर्फ्यू जैसा नजारा देखने को मिला रहा है. पिछले कई दिनों में राजस्थान में सबसे अधिक गर्म जिला बाड़मेर रहा. यहां पर तापमान गुरुवार को 49 डिग्री तक पहुंच गया. इसके साथ बाकी सभी जिलों में भी तापमान 45 डिग्री के पार ही रहा.
सड़कों पर पानी का छिड़काव जारी
प्रशासन ने भीषण गर्मी से राहत देने के लिए सड़कों पर पानी का छिड़काव किया. नगर निगम शहर की मुख्य सड़कों पर एंटी स्मोक गन से पानी का छिड़काव कर रहा है, जिससे आमजन को राहत मिल सके, लेकिन इन सब प्रयासों से आमजन को गर्मी से कोई विशेष निजात नहीं मिल रही है. मौसम विभाग ने अगले चार दिन तक हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है. इसके कारण मई माह में लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना कम है.
राजस्थान में दिन की शुरुआत से ही उमस और लू का असर बढ़ जाता है. इस वजह से कूलर और पंखे भी राहत नहीं दे पा रहे हैं. हीटवेव और आग उगलती धूप देर शाम तक रहती है. दोपहर एक बजे के बाद शाम चार बजे तक तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ जाता है. इससे घरों में भी बैठना लोगों का मुश्किल हो जाता है.
राजस्थान के 22 जिलों में हीटवेव का रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने शुक्रवार से 22 जिलों में अगले चार दिन के लिए हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है. ऐसे में भीषण गर्मी का कहर लगातार जारी रहेगा. मई माह में गर्मी से राहत मिलने की संभावना कम है. इधर, प्रशासन ने गर्मी से बचाव को लेकर तैयारियां की हैं और अस्पतालों में बेड रिजर्व रखने के निर्देश भी जारी किए हैं.
जोधपुर के जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने डिस्कॉम कर्मचारियों से गर्मी में बिजली की ज्यादा डिमांड एवं पॉवर कट पर डिस्कॉम द्वारा समस्या समाधान के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं. जिला कलेक्टर ने सभी को निर्देश दिए कि बढ़ती गर्मी एवं हीटवेव को देखते हुए आमजन को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े, इसलिए निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. इसके साथ ही पेंडिंग पड़े विद्युत कनेक्शन का भी एक सप्ताह के अंदर निस्तारण कर दिया जाए.
प्राइवेट स्कूलों ने बच्चों को बुलाया तो होगी कार्रवाई
इसके साथ ही कलेक्टर ने बताया कि विद्यालयों की छुट्टियां कर दी गई हैं. निजी विद्यालयों को भी सख्ती से निर्देश दिए गए हैं कि वह बच्चों को स्कूल न बुलाएं. शिक्षा विभाग को किसी विद्यालय द्वारा बच्चों को स्कूल बुलाने पर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. जिला कलेक्टर ने बताया कि राज्य सरकार के आदेश अनुसार जल विभाग, विद्युत विभाग, राजस्व अधिकारी और सभी प्रकार के हेल्पलाइन में काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं.
डिहाइड्रेशन होने पर कराएं हेल्थ चेकअप
इसके साथ जोधपुर के सबसे बड़े मथुरादास माथुर अस्पताल के अधीक्षक नवीन किशोरिया ने बताया कि गर्मी के दिनों में कम से कम धूप में निकलें. अपने आप को हाइड्रेट रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं. वातानुकूलित हवा के क्षेत्र में ही बैठकर कार्य करें. धूप में जितना हो सके निकलने से बचें. अगर आप डिहाइड्रेट महसूस कर रहे हैं या पेशाब की मात्रा कम हो गई है तो तुरंत अस्पताल में स्वास्थ्य जांच करवाएं. हीटवेव के चलते अस्पताल में विशेष प्रबंध किए गए हैं, जिसमें दो अलग से वार्ड हीट स्ट्रोक के बनाए गए हैं.
(रिपोर्ट- सुमित देवड़ा/जोधपुर)