राजकोट गेमजोन अग्निकांड LIVE: 99 रुपए की स्कीम के कारण जुटे ज्यादा लोग, अब तक 28 लोगों की मौत
राजकोट के टीआरपी मॉल के गेम जोन में आग लगने की भयावह घटना सामने आई है. मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक इस घटना में कई बच्चों समेत कुल 28 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हो गए हैं. ये संख्या अभी बढ़ सकती है. इस दुखद और गंभीर घटना पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है.
LIVE NEWS & UPDATES
-
सभी गेमिंग जोन बंद करने का आदेश
आग लगने के बाद राजकोट के पुलिस कमिश्नर राजू भार्गव ने मीडिया को बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी और शहर के सभी गेमिंग क्षेत्रों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है. मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि राजकोट में गेम जोन में आग लगने की स्थिति में शहर प्रशासन को तत्काल बचाव और राहत कार्य करने का निर्देश दिया गया है. घायलों के तत्काल इलाज की व्यवस्था को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया है.
-
99 रुपए की स्कीम के कारण जुटे ज्यादा लोग
टीआरपी गेम जोन में जनरेटर के लिए 1500 से 2000 लीटर डीजल, गो कार रेसिंग के लिए 1000 से 1500 लीटर पेट्रोल जमा किया जाता था। जिससे आग इतनी फैल गई कि पूरा ढांचा जलकर राख हो गया। गेम जोन से बाहर निकलने और अंदर जाने के लिए सिर्फ 6 से 7 फुट का रास्ता था। आज एंट्री के लिए 99 रुपये की स्कीम थी जिसके चलते हादसे के वक्त गेम जोन में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
-
राजकोट अग्निकांड: गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी घटनास्थल पर पहुंचे
राजकोट अग्निकांड: गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी घटनास्थल पर पहुंचे. राजकोट में टीआरपी गेमिंग जोन में आग लग गई थी.
#WATCH | Rajkot fire tragedy | Gujarat Home Minister Harsh Sanghvi arrives at the incident spot
A fire broke out at TRP Gaming Zone in Rajkot yesterday, the death toll stands at 27. pic.twitter.com/Z1sxCtyJ9j
— ANI (@ANI) May 25, 2024
-
राजकोट गेमजोन में आग: शाम से शुरू हुआ मौत का सिलसिला
राजकोट कलेक्टर प्रभाव जोशी ने कहा कि 'फायर कंट्रोल रूम को शनिवार शाम 4.30 बजे गेम जोन में आग लगने की सूचना मिली. आग बुझाने के लिए दमकल की एक गाड़ी और एक एम्बुलेंस मौके पर पहुंची. आग के कारण ढांचा ढह गया, जिसका मलबा हटाया जा रहा है. जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त बच्चों समेत कई लोग गेम खेल रहे थे और गर्मी की छुट्टियों और वीकेंड के कारण मौके पर मौजूद थे.
गुजरात के राजकोट में शनिवार शाम एक गेम जोन में भीषण आग लगने से बच्चों समेत कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. पुलिस ने बताया कि फिलहाल गेम जोन के मालिक और प्रबंधक को हिरासत में लिया गया और पूछताछ की जा रही है. वहीं राज्य सरकार ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया है. अधिकारियों ने बताया कि गेमिंग गतिविधियों के लिए निर्मित फाइबर के एक ढांचे में शाम करीब साढ़े चार बजे आग लग गई, जिसके बाद प्रभावित टीआरपी गेम जोन में रेस्क्यू अभियान जारी है. राजकोट अग्निकांड से जुड़ी हर अपडेट यहां देखें...
Published On - May 26,2024 3:07 AM