राजकोट गेमजोन अग्निकांड LIVE: वडोदरा के सभी गेम जोन सेफ, दूसरा ऑर्डर आने तक रहेंगे बंद- अधिकारी

राजकोट गेमजोन अग्निकांड LIVE: वडोदरा के सभी गेम जोन सेफ, दूसरा ऑर्डर आने तक रहेंगे बंद- अधिकारी

राजकोट के टीआरपी मॉल के गेम जोन में आग लगने की भयावह घटना सामने आई है. मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक इस घटना में कई बच्चों समेत कुल 28 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हो गए हैं. ये संख्या अभी बढ़ सकती है. इस दुखद और गंभीर घटना पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है.

LIVE NEWS & UPDATES

  • 26 May 2024 11:43 AM (IST)

    वडोदरा के सभी गेम जोन सेफ, दूसरा ऑर्डर आने तक रहेंगे बंद- अधिकारी

    वडोदरा के मुख्य अग्निशमन अधिकारी पार्थ ब्रह्मभट्ट ने कहा कि कल राजकोट में आग लगने की घटना के बाद वडोदरा के सभी गेम जोन का निरीक्षण किया गया. सभी की जांच की गई. वडोदरा के सभी गेम जोन सेफ हैं. गुजरात सरकार का जबतक कोई दूसरा ऑडर्र नहीं आता, तबतक यह गेम जोन बंद रहेंगे.

  • 26 May 2024 10:36 AM (IST)

    जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी- कुंवरजी बावलिया

    बीजेपी नेता कुंवरजी बावलिया ने भी किया घटनास्थल का दौरा किया है. उनका कहना है कि सरकार ने इस त्रासदी को गंभीरता से लिया है. इस प्रकार की घटना दोबारा न हो इसके लिए कार्रवाई की जाएगी. जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. गहन जांच के आदेश दिए गए हैं.

  • 26 May 2024 10:08 AM (IST)

    वेल्डिंग के दौरान गिरी चिंगारी सीसीटीवी में कैद

    टीआरपी गेम जोन के डीवीआर को क्राइम ब्रांच की टीम ने जब्त कर लिया है. सीसीटीवी में वेल्डिंग के दौरान गिरी चिंगारी कैद हो गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.

  • 26 May 2024 09:56 AM (IST)

    बेबी केयर अस्पताल में आग का मामला, लापरवाही के जिम्मेदार को बख्शा नहीं जाएगा- केजरीवाल

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि बच्चों के अस्पताल में आग की ये घटना हृदयविदारक है. इस हादसे में जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खोया उनके साथ हम सब खड़े हैं. घटनास्थल पर सरकार और प्रशासन के अधिकारी घायलों को इलाज मुहैया करवाने में लगे हुए हैं. घटना के कारणों की जांच की जा रही है और जो भी इस लापरवाही का जिम्मेदार होगा वो बख्शा नहीं जाएगा.

  • 26 May 2024 08:54 AM (IST)

    सीधी में 7 छात्राओं से रेप के आरोपी के घर पर चला बुलडोजर

    मध्य प्रदेश के सीधी में 7 छात्राओं से रेप के मामले में मुख्य आरोपी बृजेश प्रजापति के घर पर बुलडोजर चला है. जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है. शेष दो आरोपियों के भी मकान पर भी बुलडोजर चलेंगे. SIT ने जांच शुरू की.

  • 26 May 2024 08:27 AM (IST)

    सीएम भूपेंद्र पटेल और हर्ष सांघवी ने लिया घटनास्थल का जायजा

    गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने राजकोट में टीआरपी गेम जोन में स्थिति का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने घायलों से मुलाकात की है.

  • 26 May 2024 08:18 AM (IST)

    मलबा हटाने के लिए 10 से अधिक जेसीबी तैनात की गईं

    राजकोट में घटनास्थल पर हर्ष सांघवी सहित कई नेता पहुंचे. यहा जले हुए मलबे को हटाने के लिए 10 से अधिक जेसीबी तैनात की गईं हैं और मलबे को हटाना शुरू कर दिया गया है.

  • 26 May 2024 08:16 AM (IST)

    घटनास्थल पर पहुंचे सीएम भूपेंद्र पटेल

    गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल गृह मंत्री हर्ष सांघवी के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. वह घटना से संबंधित जानकारी ले रहे हैं. बता दें कि राजकोट गेमजोन अग्निकांड में 12 बच्चों समेत 28 लोगों की मौत हो गई है.

  • 26 May 2024 07:33 AM (IST)

    राजकोट गेमिंग जोन: 2 गिरफ्तार और 8 लोग हिरासत में लिए

    राजकोट के गेम जोन हादसे को लेकर प्रशासन एक्शन मोड में दिखाई दे रही है. पुलिस ने मैनेजर और मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा 8 लोगों को हिरासत में लिया गया.

  • 26 May 2024 06:29 AM (IST)

    राजकोट गेमिंग जोन अग्निकांड: पुलिस ने गेम जोन बंद करने के दिए आदेश

    राजकोट में आग लगने की घटना के बाद राज्य के पुलिस महानिदेशक ने पुलिस आयुक्तों और जिला पुलिस अधीक्षकों को राज्य के सभी गेम जोन का निरीक्षण करने और अग्नि सुरक्षा अनुमति के बिना चल रहे गेम जोन को बंद करने का आदेश दिया है.

  • 26 May 2024 05:35 AM (IST)

    किस विभाग ने क्या-क्या किया पूरी जांच कराई जाएगी: एसआईटी प्रमुख

    गुजरात: राजकोट अग्निकांड पर एसआईटी प्रमुख सुभाष त्रिवेदी का कहना है, ''यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. इसकी जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया है. किस विभाग ने क्या-क्या किया, पूरी जांच कराई जाएगी. इसके लिए कौन जिम्मेदार है और क्या-क्या गलतियां हुई हैं, भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसके लिए क्या किया जाना चाहिए, इन सभी बातों की पूरी जांच की जाएगी.

  • 26 May 2024 05:30 AM (IST)

    पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री से ली राहत कार्यों की जानकारी

    राजकोट अग्निकांड को लेकर पीएम मोदी ने गुजरात के सीएम से बात की है और उनसे राहत कार्यों के बारे में जानकारी ली है. पीएम मोदी ने एक्स पर कहा, 'राजकोट में आग की त्रासदी ने हम सभी को दुखी किया है. कुछ समय पहले उनसे टेलीफोन पर हुई बातचीत में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्रभाई पटेल जी ने मुझे प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए चल रहे प्रयासों के बारे में बताया.

  • 26 May 2024 05:29 AM (IST)

    पुलिस महानिदेशक ने जारी किए ये निर्देश

    राजकोट में आग लगने की घटना के बाद राज्य के पुलिस महानिदेशक ने पुलिस आयुक्तों और जिला पुलिस अधीक्षकों को राज्य के सभी गेम जोन का निरीक्षण करने और अग्नि सुरक्षा अनुमति के बिना चल रहे गेम जोन को बंद करने का आदेश दिया है.पुलिस महानिदेशक ने नगर पालिकाओं और नगर पालिकाओं के अग्निशमन अधिकारियों को स्थानीय निकायों के साथ समन्वय में इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कहा है. राजकोट शहर में गेम जोन में आग लगने की घटना को देखते हुए ये नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं.

  • 26 May 2024 03:58 AM (IST)

    सभी गेमिंग जोन बंद करने का आदेश

    आग लगने के बाद राजकोट के पुलिस कमिश्नर राजू भार्गव ने मीडिया को बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी और शहर के सभी गेमिंग क्षेत्रों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है. मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि राजकोट में गेम जोन में आग लगने की स्थिति में शहर प्रशासन को तत्काल बचाव और राहत कार्य करने का निर्देश दिया गया है. घायलों के तत्काल इलाज की व्यवस्था को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया है.

  • 26 May 2024 03:33 AM (IST)

    99 रुपए की स्कीम के कारण जुटे ज्यादा लोग

    टीआरपी गेम जोन में जनरेटर के लिए 1500 से 2000 लीटर डीजल, गो कार रेसिंग के लिए 1000 से 1500 लीटर पेट्रोल जमा किया जाता था। जिससे आग इतनी फैल गई कि पूरा ढांचा जलकर राख हो गया। गेम जोन से बाहर निकलने और अंदर जाने के लिए सिर्फ 6 से 7 फुट का रास्ता था। आज एंट्री के लिए 99 रुपये की स्कीम थी जिसके चलते हादसे के वक्त गेम जोन में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

  • 26 May 2024 03:31 AM (IST)

    राजकोट अग्निकांड: गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी घटनास्थल पर पहुंचे

    राजकोट अग्निकांड: गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी घटनास्थल पर पहुंचे. राजकोट में टीआरपी गेमिंग जोन में आग लग गई थी.

  • 26 May 2024 03:11 AM (IST)

    राजकोट गेमजोन में आग: शाम से शुरू हुआ मौत का सिलसिला

    राजकोट कलेक्टर प्रभाव जोशी ने कहा कि 'फायर कंट्रोल रूम को शनिवार शाम 4.30 बजे गेम जोन में आग लगने की सूचना मिली. आग बुझाने के लिए दमकल की एक गाड़ी और एक एम्बुलेंस मौके पर पहुंची. आग के कारण ढांचा ढह गया, जिसका मलबा हटाया जा रहा है. जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त बच्चों समेत कई लोग गेम खेल रहे थे और गर्मी की छुट्टियों और वीकेंड के कारण मौके पर मौजूद थे.

गुजरात के राजकोट में शनिवार शाम एक गेम जोन में भीषण आग लगने से बच्चों समेत कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. पुलिस ने बताया कि फिलहाल गेम जोन के मालिक और प्रबंधक को हिरासत में लिया गया और पूछताछ की जा रही है. वहीं राज्य सरकार ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया है. अधिकारियों ने बताया कि गेमिंग गतिविधियों के लिए निर्मित फाइबर के एक ढांचे में शाम करीब साढ़े चार बजे आग लग गई, जिसके बाद प्रभावित टीआरपी गेम जोन में रेस्क्यू अभियान जारी है. राजकोट अग्निकांड से जुड़ी हर अपडेट यहां देखें...

Published On - May 26,2024 3:07 AM