आचार संहिता से पहले विधायक जी का दनादन शिलान्यास, अपने आवास पर ही लगा दिया योजनाओं का शिलापट्ट- Video

आचार संहिता से पहले विधायक जी का दनादन शिलान्यास, अपने आवास पर ही लगा दिया योजनाओं का शिलापट्ट- Video

रांची से भाजपा विधायक सीपी सिंह ने चुनाव की घोषणा और आचार संहिता लागू होने से पहले ताबड़तोड़ एक दो नहीं बल्कि दर्जनों योजनाओं का शिलान्यास कर अपने आवास से ही रांची विधानसभा की जनता को सौगात दे दी.

झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया गया. चुनाव की घोषणा के साथ ही झारखंड में आचार संहिता लागू हो गई. झारखंड में दो चरणों में चुनाव होना है जिसमें पहले चरण में 13 नवंबर , दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा जबकि चुनाव परिणाम की घोषणा 23 नवंबर को होगी.

रांची से भाजपा विधायक सीपी सिंह ने चुनाव की घोषणा और आचार संहिता लागू होने से पहले ताबड़तोड़ एक दो नहीं बल्कि दर्जनों योजनाओं का शिलान्यास कर अपने आवास से ही रांची विधानसभा की जनता को सौगात दे दी. चुनाव आयोग की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू होने के उपरांत सारे शिलान्यास के कार्य ठप पड़ जाते. इसलिए चुनाव आयोग की घोषणा से पहले ही विधायक सीपी सिंह ने ताबड़तोड़ दर्जनों से ज्यादा योजनाओं का शिलान्यास कर दिया.

वहीं शिलान्यास कार्यक्रम के बाद विधायक सीपी सिंह ने कहा कि वह प्रतिदिन अपने क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास कर रहे हैं. कई योजनाएं हमने अपने क्षेत्र की जनता को देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि कल भी मैंने 15 योजनाओं का शिलान्यास किया था और जो बाकी बच गया था उसका आज एक साथ शिलान्यास कर दिया है. उन्होंने बताया कि लगभग डेढ़ करोड़ से ज्यादा रुपए की राशि की योजनाओं का विभिन्न क्षेत्रों के सड़क, नाली, गली का शिलान्यास किया है.

शिलान्यास के सवाल पर दिया ये जवाब

वहीं जब उनसे सवाल पूछा गया कि क्या चुनाव आयोग का दबाव था? इसलिए एक साथ इतनी योजनाओं का शिलान्यास कर दिया. इसपर उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का कोई दबाव नहीं था, मैं निरंतर प्रतिदिन योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर रहा हूं.

लगातार 7वीं बार रांची विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने और बढ़ती उम्र को लेकर पूछे गए सवाल पर विधायक सीपी सिंह ने कहा कि मेरा जन्म 16 जनवरी 1956 हुआ था, 68 साल मेरी उम्र है. मेरी उम्र और मेरे बारे में जिन्हें जानना है, वो मेरे सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर देख सकते हैं. वहां सब कुछ सार्वजनिक और सही जानकारी दी गई है. वहीं उन्होंने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी का एक कार्यकर्ता हूं, पार्टी जो आदेश देगी उसका पालन करूंगा.

6 बार से लगातार विधायक

सीपी सिंह झारखंड बीजेपी के एक कदावर नेता है. वर्ष 1996 से लगातार रांची विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक हैं, उन्होंने लगातार छठी बार जीत दर्ज की है. वर्ष 1996 में पहली बार सीपी सिंह रांची से बिहार विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए थे. वर्ष 2000 में अलग झारखंड राज्य के गठन के उपरांत झारखंड विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए थे, फिर 2005, 2009, 2014 म और 2019 में भी लगातार छठी बार विधायक का चुनाव जीते हैं. सीपी सिंह रांची विधानसभा सीट से सातवीं बार चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गए हैं.