हीटवेव-गर्मी से राहत, होगी झमाझम बारिश… UP में अगले 5 दिन तक सुहाना रहेगा मौसम, अन्य राज्यों का जानें हाल

हीटवेव-गर्मी से राहत, होगी झमाझम बारिश… UP में अगले 5 दिन तक सुहाना रहेगा मौसम, अन्य राज्यों का जानें हाल

यूपी के लोगों के लिए एक खुशखबरी है. आने वाले दिनों में आपको चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलने वाली है. उत्तर प्रदेश के साथ-साथ देशभर के कई राज्यों में अगले कुछ दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. हरियाणा, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, यूपी में बारिश, आंधी तूफान की संभावना है. मौसम में आने वाले इस बदलाव से निश्चित ही लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है.

मई आई नहीं की भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिलने लगा. आलम ये है की दिन में अगर आप बाहर निकल जाएं तो सूरज देवता आपको झुलसा देंगे. लोग भीषण गर्मी से बचने के लिए कहीं ठंडे पानी और बर्फ का सहारा ले रहे हैं तो घरों में भी पंखों की हवा काफी नहीं बची है. जगह-जगह ऐसी और कूलर खिड़कियों पर लगे दिख जाएंगे.

यूपी के लोगों के लिए एक खुशखबरी है. आने वाले दिनों में आपको चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलने वाली है. उत्तर प्रदेश के साथ-साथ देशभर के कई राज्यों में अगले कुछ दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. हरियाणा, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, यूपी में बारिश, आंधी तूफान की संभावना है. मौसम में आने वाले इस बदलाव से निश्चित ही लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है.

भीषण हीटवेव से मिलेगी राहत

हालांकि, पश्चिमी राजस्थान में 9 और 10 मई को भीषण गर्मी पड़ने वाली है. इसके बाद ही हीटवेव से राहत मिलेगी. वहीं, मध्य, पूर्वी और दक्षिण के राज्यों में 12 मई तक बारिश, आंधी तूफान का अलर्ट है. जिस तरह से इस वक्त पूरे उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप बढ़ा हुआ है, ऐसा लग ही नहीं रहा की इस बार मानसून जल्दी आएगा.

कहीं होगी बारिश, कहीं गिरेंगे ओले

पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो पश्चिमी राजस्थान में कई जगह अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के भी पार पहुंच गया है. तो वहीं तमिलनाडु, तेलंगाना, बिहार में भारी बारिश हुई है. मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में ओले गिरे हैं. कहीं भी मौसम एक जैसा नहीं है. पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर इलाके में तो अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस था.

इन राज्यों में मौसम होगा सुहाना

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, ओडिशा में 9-12 मई के दौरान बारिश, आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 10 मई को बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं. अन्य राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ में 9-13 मई, मध्य प्रदेश में 9-11 मई और मराठवाड़ा में 9 मई को ओले गिर सकते हैं. इसके अलावा, दक्षिण भारत के राज्यों की बात करें तो तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, तेलंगाना, उत्तरी इंटीरियर कर्नाटक में 9-13 मई को आंधी तूफान के साथ तेज बारिश हो सकती है.