Royal Enfield Hunter 350 से होगी इन बाइक्स की टक्कर, देखिए किसमें कितना है दम?

Royal Enfield Hunter 350 से होगी इन बाइक्स की टक्कर, देखिए किसमें कितना है दम?

7 अगस्त को रॉयल एनफील्ड हंटर 350 लॉन्च हो जाएगी. लॉन्च होने के बाद अपमकिंग बाइक का मुकाबला होंडा CB350RS, टीवीएस रोनिन TD और जावा फोर्टी टू जैसी जबरदस्त बाइक्स से होगा. आइए स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और कीमत के लिहाज से चारों बाइक्स की तुलना करते हैं.

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 कल लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है. मीडिया में इसकी स्पेसिफिकेशंस आदि की जानकारी भी सामने आ चुकी है. रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग बाइक 7 अगस्त को दो वेरिएंट- रेट्रो और मेट्रो में लॉन्च होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बाइक कंपनी की सबसे हल्की बाइक है. वहीं, 1.5-1.7 लाख रुपये संभावित एक्स-शोरूम कीमत के साथ हंटर 350 रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती बाइक भी हो सकती है. भारतीय बाजार में होंडा CB350RS, टीवीएस रोनिन TD और जावा फोर्टी टू जैसी शानदार बाइक्स मौजूद हैं, जिनका हंटर 350 (मेट्रो वेरिएंट) से कड़ा मुकाबला होगा. आइए देखते हैं कौन किस पर भारी पड़ता है.

स्पेसिफिकेशंस में कौन आगे?

अपकमिंग हंटर 350 में कस्टमर्स को 349 cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मिलेगा. इसके जवाब में होंडा CB350RS में 348 cc, टीवीएस रोनिन TD में 225.9 cc और जावा फोर्टी टू में 293 cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मिलता है. वहीं, जावा फोर्टी टू यहां इकलौती बाइक है, जिसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं. बाकी तीनों बाइक्स में 5 स्पीड गियर बॉक्स मिलते हैं.

कौन हल्की कौन भारी?

चारों बाइक्स में टीवीएस रोनिन (160kg) सबसे हल्की बाइक है. इस बाइक में सबसे छोटा व्हीलबेस मिलता है, जो ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस देता है. होंडा CB350RS (179kg) का सबसे लंबा व्हीलबेस है और यह दूसरी सबसे भारी बाइक है. वहीं जावा फोर्टी टू (171kg) की सीट की हाइट काफी कम है, जिससे जमीन पर पकड़ बनाने में मदद मिलती है. हंटर 350 (181kg) इनमें सबसे भारी बाइक है.

फीचर्स के मामले में ये आगे

टीवीएस रोनिन में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आप नेविगेशन और कम्यूनिकेशन. ऑल-एलईडी लाइटिंग का उपयोग किया जा सकता है. ऑटोकार के मुताबिक फीचर्स के मामले में तीनों बाइक्स की तुलना में रोनिन सबसे आगे है. हंटर 350 में ट्रिपर नेविगेशन ऑप्शनल है, जबकि CB350RS इकलौती बाइक है जिसमें ट्रैक्शन कंट्रोल मिलता है. जावा फोर्टी टू एनॉलॉग गॉज और बिना कनेक्टिविटी के साथ आती है.

कौन सबसे सस्ती और महंगी?

कीमत की बात करें, तो टीवीएस रोनिन TD की कलर ऑप्शंस के अनुसार एक्स-शोरूम कीमत 1.69-1.71 लाख रुपये है. वहीं, जावा फोर्टी टू के लेटेस्ट मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 1.94 लाख रुपये है. होंडा CB350RS की एक्स-शोरूम कीमत 2.03 लाख रुपये है, जो इसे सबसे महंगी बनाती है. रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की कीमतों का खुलासा 7 अगस्त को होगा. अब देखना होगा हंटर 350 की जगह कहां बनती है.