‘रूस पर हमला करने के लिए आतंकी तैयार कर रहा US’, रूसी दावे से हड़कंप

‘रूस पर हमला करने के लिए आतंकी तैयार कर रहा US’, रूसी दावे से हड़कंप

रूसी खूफिया यूनिट के खुलासे पर अभी तक अमेरिका की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. हालांकि ऐसा दावा करना कि अमेरिका आतंकी तैयार कर रहा है. इससे दुनिया सोच पर पड़ गई है.

रूस की खूफिया एजेंसी (Russia’s Foreign Spy Service) ने कहा कि उसे इनपुट मिला है कि अमेरिकी सेना रूस पर हमला करने के लिए इस्लामी चरमपंथियों को तैयार कर रही है. रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिका यूक्रेन की मदद कर रहा है. इस दौरान रूस का ये दावा चौंकाने वाला है. रूसी विदेशी खुफिया सर्विस को SVR के नाम से जाना जाता है. इसका नेतृत्व रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी सर्गेई नारीशकिन करते हैं. एजेंसी कभी सोवियत यूनियन केजीबी का हिस्सा थी.

इसने कहा कि खुफिया जानकारी से पता चला है कि इस्लामिक स्टेट और अल कायदा से जुड़े समूहों के 60 ऐसे आतंकवादी अमेरिका ने भर्ती किए गए थे. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारी ने बताया है कि ये सभी आतंकी सीरिया में एक अमेरिकी शिविर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे. इंटरफैक्स न्यूज एजेंसी ने रूसी रक्षा मंत्रालय के एक बयान का हवाला देते हुए कहा कि रूसी सैनिकों ने दुश्मन के इरादों को खत्म कर दिया.

विदेशी खुफिया सर्विस ने कहा कि तैयार किए गए आतंकियों को राजनयिकों, सिविल सेवकों, कानून प्रवर्तन अधिकारियों और सशस्त्र बलों के कर्मियों पर आतंकी हमला करने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. एजेंसी के प्रमुख सर्गेई नारीशकिन ने पिछले साल अंकारा में सीआईए के निदेशक विलियम बर्न्स से मुलाकात की थी. यह तब आया जब रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसके सैनिक चार दिनों में यूक्रेन की सीमा रेखा के साथ पश्चिम में दो किलोमीटर आगे बढ़ गए हैं.