रूस छोड़ने पर मजबूर हैं गर्भवती महिलाएं, हजारों अर्जेंटीना पहुंचीं, लेकिन क्यों?

रूस छोड़ने पर मजबूर हैं गर्भवती महिलाएं, हजारों अर्जेंटीना पहुंचीं, लेकिन क्यों?

रूस और यूक्रेन में चल रहे युद्ध के बीच रूस की गर्भवती महिलाएं देश छोड़ने को मजबूर हैं. ये गर्भवती महिलाएं अर्जेंटीना का रुख कर रही हैं. महिलाएं चाहती हैं कि उनका बच्चा अर्जेंटीना की धरती पर पैदा हो.

रूस-यूक्रेन युद्ध को चंद दिनों में एक साल पूरा होने वाला है. दोनों देशों के बीच चल रहे युद्ध की वजह से अब नागरिकों की जान पर बन आई है. रूस के हालात तो अब यूक्रेन से भी बदतर होते जा रहे हैं. यहां महिलाएं नहीं चाहती की उनका बच्चा रूस की धरती पर पैदा हो. नेशनल माइग्रेशन एजेंसी ने बताया है कि हाल के महीनों में 5 हजार से ज्यादा गर्भवती रूसी महिलाओं ने अर्जेंटीना में प्रवेश किया है, जिनमें से 33 महिलाएं एक ही उड़ान में थीं.

नेशनल माइग्रेशन एजेंसी ने जानकारी दी है कि इन गर्भवती महिलाओं में अधिकतर अपनी गर्भावस्था के आखिरी सप्ताह में थीं. हाल के दिनों में अर्जेंटीना जाने वाली ऐसी महिलाओं की संख्या में तेजी आई है. स्थानीय मीडिया का दावा है कि ये महिलाएं युद्ध की वजह से रूस छोड़ना चाहती हैं. माइग्रेशन एजेंसी के चीफ फ्लोरेंसिया कैरिग्नानो ने बताया कि गुरुवार को एक उड़ान से अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स पहुंचीं 33 महिलाओं में से तीन को दस्तावेज़ीकरण में समस्या के बाद हिरासत में लिया गया था.

क्यों रूस छोड़ने को मजबूर हैं गर्भवती महिलाएं?

ऐसा माना जाता है कि ये गर्भवती महिलाएं अर्जेंटीना की नागरिकता हासिल करने के लिए यह सुनिश्चित करना चाहती हैं कि उनके बच्चे अर्जेंटीना में पैदा हों. रूसी महिलाएं चाहती थीं कि उनके बच्चों के पास अर्जेंटीना की नागरिकता हो, क्योंकि यह देश रूसी पासपोर्ट की तुलना में ज्यादा आजादी देता है. अर्जेंटीना का पासपोर्ट दुनिया भर में सबसे सुरक्षित है. यह पासपोर्ट धारकों को 171 देशों में बिना वीजा के प्रवेश करने की अनुमति देता है. जबकि रूसी केवल 87 देशों में वीज़ा मुक्त यात्रा कर सकते हैं.

अधिकारियों का कहना है कि अर्जेंटीना का बच्चा होने से माता-पिता के लिए भी नागरिकता की प्रक्रिया भी तेज हो जाती है. एक कारण ये भी हैं, क्योंकि अर्जेंटीना में रूस से बेहतर हेल्थ सुविधाएं हैं. यहां हाई क्वालिटी वाली वाली दवाईयां और बड़ी संख्या में अस्पताल हैं.

रूस की वेबसाइट पर महिलाओं के लिए पैकेज भी उपलब्ध

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रूस की एक वेबसाइट है, जो अर्जेंटीना में जन्म देने की इच्छा रखने वाली महिलाओं के लिए अलग-अलग पैकेज लेकर आई है. ये वेबसाइट अर्जेंटीना की राजधानी में सबसे अच्छे अस्पताल उपलब्ध कराती है. साथी ही एयरपोर्ट से पिक-अप और दवाईयों पर छूट भी देती है. वेबसाइट पर ‘इकोनॉमी क्लास’ और प्रथम श्रेणी के पैकेज उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत $5000 से लेकर $15,000 तक है.