एक्ट्रेस सपना भाभी की AI तकनीक से बना दी ऐसी फोटो, वायरल होते ही मचा हंगामा, FIR दर्ज

एक्ट्रेस सपना भाभी की AI तकनीक से बना दी ऐसी फोटो, वायरल होते ही मचा हंगामा, FIR दर्ज

Sapna Bhabhi Viral Photo: मुंबई में एक्ट्रेस सपना गोयल उर्फ सप्पू भाभी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस को बताया कि सहारनपुर निवासी जगदीप ने उनकी तस्वीरों को AI तकनीक से एडिट किया. फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. तस्वीरें काफी आपत्तिजनक बनाई गई हैं.

अक्सर सुर्खियों में रहने वाली फिल्म स्टार सपना गोयल उर्फ सप्पू उर्फ सपना भाभी ने सहारनपुर के शख्स के खिलाफ मुंबई में FIR दर्ज करवाई है. उन्होंने जगदीप नाम शख्स पर उनकी तस्वीर से छेड़छाड़ कर वायरल करने का आरोप लगाया है. सपना भाभी ने कहा- जगदीप ने AI तकनीक से मेरी आपत्तिजनक तस्वीरें बनाईं. फिर उन्हें इंटरनेट पर वायरल कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बॉलीवुड की कई फिल्मों के साथ-साथ OTT प्लेटफॉर्म पर काम करने वाली सपना गोयल उर्फ सपना sappu ने मुंबई में रहती हैं. उन्होंने वर्सोवा थाने में यूपी के सहारनपुर निवासी जगदीप नाम के एक शख्स के खिलाफ शिकायत दी है. सपना का कहना है कि जगदीप ने उनकी कुछ तस्वीरों को AI की मदद से एडिट कर अश्लील बनाया. फिर उन्हें इंटरनेट पर वायरल कर दिया है.

सपना का आरोप है कि जगदीप द्वारा AI की मदद से बनाई गई उसकी आपत्तिजनक फोटो की वजह से उनकी बदनामी हो रही है. सपना ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से भी न्याय की गुहार लगाई है. सपना ने कुछ सबूत पुलिस को सौंपे हैं. पुलिस ने सपना गोयल की शिकायत के बाद कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. पुलिस सोशल मीडिया ओर सर्विलांस और इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस जमा कर रही है.

क्या कहना है जगदीप का?

वहीं इस मामले में सहारनपुर के जिस जगदीप के खिलाफ सपना गोयल ने मुकदमा दर्ज करवाया है उस जगदीप का कहना है कि उन्होंने सपना की कोई फोटो एडिट नहीं की. न ही उन्हें वायरल किया है. ये उसके खिलाफ जिश रची जा रही है. लेकिन उसे पुलिस और कानून पर पूरा भरोसा है.

बीजेपी नेता पर भी लगाया था आरोप

सपना उर्फ sappu ने पहले भी सहारनपुर के एक बीजेपी के नेता पर शोषण के आरोप लगाए थे. कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए थे. सपना के आरोपों और फोटो शेयर करने के बाद जिले की राजनीति में कहा हंगामा मचा था. हालांकि कुछ दिनों बाद मामला ठंडा पड़ गया था.