मोहम्मद इलियास-विजय-BJ… बदलता रहा नाम, झाड़ियों में छिपा, कौन है सैफ अली खान का हमलावर?

मोहम्मद इलियास-विजय-BJ… बदलता रहा नाम, झाड़ियों में छिपा, कौन है सैफ अली खान का हमलावर?

Saif Ali Khan attack Case: सैफ अली खान पर हमले के आरोपी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. आरोपी चार अलग-अलग नाम बता रहा था. पकड़े जाने के डर से वो अपना झूठा नाम विजय दास बता रहा था.

सैफ अली खान पर चाकू से हमले करने वाला मुख्य आरोपी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम मोहम्मद आलियान उर्फ मोहम्मद इलियास/विजय दास है. मुंबई पुलिस ने उसे महाराष्ट्र के ठाणे से अरेस्ट किया है. आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

पुलिस आरोपी की पुलिस रिमांड लेगी. मुंबई पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी कई नाम बदलकर रह रहा था जैसे मोहम्मद इलियास, विजय दास, बीजे और बिजॉय. पकड़े जाने के डर से वो अपना झूठा नाम विजय दास बता रहा था.

मुंबई के ठाणे से आरोपी गिरफ्तार

आरोपी का नाम मोहम्मद आलियान उर्फ बीजे है. आरोपी ठाणे में एक बार में हाउसकीपिंग वर्कर के रूप में काम करता था. सैफ पर हमले के मुख्य आरोपी को बांद्रा पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम के संयुक्त कार्रवाई के बाद गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उसे हिरानंदानी एस्टेट के एक कंस्ट्रक्शन साइट पर ट्रैक किया, जहां वह झाड़ियों में छिपा हुआ था.

आरोपी विजय दास ने कबूला अपना जुर्म

लंबे समय तक चली तलाशी के बाद उसे पकड़ा गया और बांद्रा पुलिस को सौंप दिया गया. उसकी गिरफ्तारी से इस मामले के बारे में और खुलासे होने की उम्मीद है. मुंबई पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

आरोपी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. पुलिस इस आरोपी की रिमांड लेकर पूछताछ करेगी कि आखिर सैफ अली खान के घर में आरोपी क्यों घुसा, इसका मकसद क्या था और इसने सैफ और उनके स्टाफ पर जानलेवा हमला क्यों किया?

Mumbai Police Team

सैफ के आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम

क्या है सैफ पर हमले का पूरा मामला?

  • 16 जनवरी की रात सैफ अली खान पर हमला हुआ
  • करीब 2 बजे अनजान शख्स सैफ के घर में घुसा
  • अनजान शख्स को महिला स्टाफ ने देखा तो शोर मचा दिया
  • महिसा स्टाफ की आवाज सुनकर सैफ आए, हाथापाई हुई
  • शख्स ने सैफ अली खान को चाकू से हमला कर दिया
  • हमलावर ने सैफ अली खान पर चाकू से 6 वार किए
  • हमले में सैफ बुरी तरह जख्मी हो गए, चाकू का टुकड़ा रीढ़ की में फंसा था
  • सैफ को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया, सर्जरी हुई
  • सैफ फिलहाल खतरे से बाहर हैं, डॉक्टर ने एक हफ्ते का बेड रेस्ट दिया है