सैफ अली खान पर हमले का बांग्लादेश कनेक्शन, मुंबई पुलिस ने कहा- शरीफुल इस्लाम शहजाद चोरी के लिए घुसा, नाम रखा विजय दास

सैफ अली खान पर हमले का बांग्लादेश कनेक्शन, मुंबई पुलिस ने कहा- शरीफुल इस्लाम शहजाद चोरी के लिए घुसा, नाम रखा विजय दास

सैफ अली खान पर हमले का बांग्लादेश कनेक्शन सामने आया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी चोरी के इरादे से सैफ के घर में घुसा था. उसके बांग्लादेशी होने का शक है. आरोपी का नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है. आरोपी पहचान छिपाने के लिए विजय दास के नाम से रह रहा था. आरोपी के पास कोई भारतीय दस्तावेज नहीं है. गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश करेंगे.

सैफ अली खान पर हमले का बांग्लादेश कनेक्शन सामने आया है. मुंबई पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद इसको लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान मुंबई क्राइम ब्रांच के डीसीपी दीक्षित गेडाम ने बताया कि आरोपी के बांग्लादेशी होने का शक है. आरोपी का नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है. वह 30 साल का है. आरोपी चोरी के इरादे से सैफ के घर में घुसा था.

शहजाद के अवैध घुसपैठिए होने का शक है. पहचान छिपाने के लिए उसने कई नाम बदले. आरोपी पांच छह महीने पहले मुंबई आया है. वह पहचान छिपाने के लिए विजय दास के नाम से रह रहा था. आरोपी के पास कोई भारतीय दस्तावेज नहीं है. वह अवैध तरीके से भारत में घुसा. वह पब में हाउसकीपिंग का काम करता था. डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश करेंगे.

72 घंटे के बाद सैफ का हमलावर गिरफ्तार

सैफ के घर सद्गुरु शरण में कैसे और क्यों घुसा के सवाल पर डीसीपी ने बताया कि अभी प्राइमरी इन्वेस्टीगेशन चल रही है. डिटेल जानकारी बाद में साझा की जाएगी. डीसीपी ने बताया आरोपी पर पासपोर्ट एक्ट लगाया जाएगा. 72 घंटे के बाद सैफ के हमलावर की गिरफ्तारी हुई है. मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की 30 टीमें हमलावर की गिरफ्तारी के लिए जुटी थीं. इस टीम में 100 से ज्यादा अधिकारी शामिल थे. 15 से ज्यादा शहरों में हमलावर की तलाश की गई. आखिर में आरोपी को ठाणे से गिरफ्तार किया गया.

16 जनवरी को हुआ था सैफ पर हमला

15-16 जनवरी की देर रात एक अनजान शख्स सैफ अली खान के घर में घुस गया. वह उनके बेटे जेह की तरफ बढ़ रहा था. उसके घुसने की आहट सुनकर उनकी नौकरानी जाग उठी और चिल्लाने लगी. नौकरानी की चिल्लाने की आवाज सुनकर सैफ बाहर आए. इस दौरान सैफ और हमलावर में हाथापाई हो गई है. इसके बाद हमलावर ने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया. उसने सैफ पर चाकू से 6 वार किए.

सैफ के शरीर से निकला चाकू का टुकड़ा

इसके बाद सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया.हमलावर ने पूरी ताकत से सैफ पर हमला किया था, जिससे ये टूट-कर शरीर में जा धंसा. सैफ अली खान के शरीर में से जो चाकू का टुकड़ा निकला है. अस्पताल में सैफ की सर्जरी हुई. डॉक्टर ने बीते दिन बताया कि सैफ अब खतरे से बाहर हैं, उन्हें आईसीयू से स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया गया है. अभी उन्हें आराम करने की दरकार है.

नोट- अभिजीत ठाकुर के इनपुट के साथ