रविंद्र वायकर को सांसद की शपथ लेने से रोका जाए, ईवीएम को लेकर संजय राउत का शिंदे गुट पर हमला

रविंद्र वायकर को सांसद की शपथ लेने से रोका जाए, ईवीएम को लेकर संजय राउत का शिंदे गुट पर हमला

महाराष्ट्र के मुंबई नॉर्थ वेस्ट लोकसभा सीट से मात्र 48 वोटों से जीत हासिल करने वाले शिंदे गुट के सांसद रवींद्र वायकर की जीत पर संजय राउत ने हमला बोला है. उन्होंने एलोन मस्क का जिक्र करते हुए कहा है कि ईवीएम हैक हो सकता है. इलेक्शन कमीशन के इतिहास की जांच की जानी चाहिए. साथ ही मांग की है कि रविंद्र वायकर को सांसदी की शपथविधि से रोका जाए.

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी ईवीएम पर छिड़ी बहस के बीच अब शिवसेन (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने पूरे मामले को लेकर एनडीए और महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला है. दरअसल महाराष्ट्र के मुंबई नॉर्थ वेस्ट लोकसभा सीट से मात्र 48 वोटों से जीत हासिल करने वाले शिंदे गुट के सांसद रवींद्र वायकर की वजह से विपक्ष को सरकार को घेरने का मौका मिल गया है. वायकर के रिश्तेदार का मोबाइल ईवीएम से जुड़े होने का आरोप लगा है.

संजय राउत ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा है कि वनराई थाने के इंस्पेक्टर पीआई राजभर अचानक छुट्टी पर क्यों चले गए? वायकर का खास आदमी, जो उनका रिश्तेदार बताया जाता है, उस पर आरोप है कि उसने पुलिस स्टेशन से रवींद्र वायकर का मोबाइल फोन बदलने की कोशिश की. इससे पहले दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन एलोन मस्क ने भी कहा थी कि ईवीएम हैक हो सकता है. मस्क के बयान का हवाला देते हुए संजय राउत ने कहा है कि इलेक्शन कमीशन के इतिहास की जांच की जानी चाहिए.

फडणवीस और शिंदे को भी घेरा

उस दिन काउंटिग सेंटर पर मौजूद सभी स्टाफ और वंदना सूर्यवंशी के फोन और इन सभी की जांच होनी चाहिए. अगर पूणें के पोर्श हादसे में ब्लड सैंपल्स को बदलकर आरोपी को बचाया जा सकता है तो फिर इस मोबाइल फोन को फॉरेंसिक में कैसे नहीं बदला जा सकता है? संजय राउत ने कहा है कि इस घटना के मुखिया देवेंद्र फडणवीस और उनके सहयोगी एकनाथ शिंदे हैं.

उन्होंने इलेक्शन कमीशन को बीजेपी की एक्सटेंडेड कमीशन बताया है. संजय राउत ने आगे कहा है कि अमोल कीर्तिकर को उस दिन २ बार विजय घोषित किया गया. इसके बाद नेस्को सेंटर में वंदना सूर्यवंशी को कॉल आता है. जिसके बाद रविंद्र वायकर के रिलेटिव को काउंटिंग सेंटर में फोन लेकर घूमने लगा. हमारे दबाव के बाद से एफआईआर दर्ज किया गया है.५ बार कोशिश की गई है उस फोन को बदलने के लिए. संजय राउत ने मांग की है कि रविंद्र वायकर को सांसदी की शपथविधि से रोका जाए.

विपक्ष के आरोपों का सीएम शिंदे ने दिया जवाब

विपक्ष के आरोपों पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि जहां महा विकास अघाड़ी की जीत हुई है वहां EVM मशीन सही है. जब हार हो गई तब EVM मशीन पर सवाल उठाना ये कैसी हरकत है. राहुल गांधी दो जगह से जीते हैं क्या वहां EVM मशीन ठीक है. उन्हें कहना चाहिए EVM मशीन सभी जगह खराब थी. मैं इस्तीफा देकर फिर से चुनाव लड़ता हूं.