MP: पहले मुर्गा बनाया, कहा- बोलो कुकड़ू कू… लड़के ने किया इनकार, दबंगों ने दी ऐसी ‘खौफनाक सजा’

MP: पहले मुर्गा बनाया, कहा- बोलो कुकड़ू कू… लड़के ने किया इनकार, दबंगों ने दी ऐसी ‘खौफनाक सजा’

पुलिस के मुताबिक एफसीआई गोदाम के पास पीड़ित का आरोपियों के साथ झगड़ा हुआ था. इसी झगड़े में आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की थी. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

मध्य प्रदेश के शहडोल में एक अजीब घटनाक्रम सामने आया है. यहां पांच नाबालिग बच्चों ने एक अन्य नाबालिग को पकड़ा और जबरन उसे मुर्गा बनाकर मुर्गे की आवाज में कुकड़ू-कू बोलने को कहा. जब पीड़ित छात्र मुर्गे की आवाज नहीं निकाल पाया तो आरोपियों ने उसके ऊपर जमकर लात घूंसे बरसाए. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं पड़ित लड़के ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दी है.

शहडोल पुलिस ने तीन नामजद समेत पांचों आरोपियों के खिलाफ मारपीट और एससी एसटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक मामला शहडोल के एफसीआई गोदाम के पास का है. पीड़ित ने पुलिस को दिए अपने शिकायत में बताया है कि यहां कुछ 15-17 साल के लड़कों ने दादागिरी दिखाने के लिए उसके साथ मारपीट की. आरोपियों ने पहले उसे जबरन बाइक पर बैठाकर सूनसान इलाके में ले गए और उसे मुर्गा बनने को कहा.

मुर्गे की आवाज नहीं निकालने पर पीटा

आरोपियों के डर से वह मुर्गा तो बन गया, लेकिन आरोपी अब मुर्गे की आवाज में कुकडू-कू बोलने को कहने लगे. उसने मना किया तो आरोपियों ने उसके ऊपर जमकर लात घूंसे बरसाए. इस दौरान पीड़ित आरोपियों से रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन आरोपी अपनी धुन में उसे पीटते रहे. इस घटना का किसी ने अपने मोबाइल फोन से वीडियो बना लिया और बाद में उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. देखते ही देखते यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा.

आरोपी और पीड़ित सभी नाबालिग हैं

उधर, आरोपियों के चंगुल से छूट कर पुलिस के पास पहुंचे पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई. पुलिस ने भी तत्काल आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान ने बताया कि मामला सामने आते ही आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. पीड़ित और आरोपी सभी नाबालिग हैं.