Astrology: इस ग्रह के कारण 5 राशि के लोगों को साल 2025 तक रहना होगा सावधान!
वैदिक ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को न्याय और व्यक्ति के कर्मों के आधार पर शुभ-अशुभ फल प्रदान करते हैं. शनि सभी ग्रहों में सबसे मंद गति से चलने वाले ग्रह होते हैं
साल 2023 ज्योतिषीय नजरिए से बहुत ही खास वर्ष है. साल 2023 में कई बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन होने के कारण सभी राशियों के जातकों के जीवन पर गहरा प्रभाव देखने को मिलेगा. इस साल शनि, गुरु और राहु समेत कई बड़े और अहम ग्रहों का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. आपको बता दें कि शनि दिन पिछले महीने यानी 17 जनवरी 2203 को कुंभ राशि में प्रवेश कर चुके है. अब इसके बाद 22 अ्प्रैल 2023 को गुरु भी अपनी स्वयं की राशि मीन को छोड़कर मेष राशि में प्रवेश करेंगे. फिर साल 2023 के अंत में राहु-केतु भी राशि परिवर्तन करेंगे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि,गुरु और राहु का राशि परिवर्तन बहुत ही महत्वपूर्ण होता है.
साल 2023 के शुरुआत में शनि का राशि परिवर्तन
वैदिक ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को न्याय और व्यक्ति के कर्मों के आधार पर शुभ-अशुभ फल प्रदान करते हैं. शनि सभी ग्रहों में सबसे मंद गति से चलने वाले ग्रह होते हैं, जिस कारण से शनि का प्रभाव जातकों के ऊपर ज्यादा देर तक रहता है. आमतौर पर शनि को अशुभ माना जाता है क्योंकि जब किसी जातक के ऊपर शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या चलती है तो व्यक्ति को तमाम तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. लेकिन जब कुंडली में शनि की स्थिति मजबूत होती है तो यह जातक के जीवन में हर तरह की खुशियां और संपन्नता प्रदान करते हैं.
आपको बता दें कि शनि इस वर्ष 17 जनवरी 2023 को कुंभ राशि में प्रवेश कर चुके हैं. शनि पिछले ढाई सालों से मकर राशि में मौजूद थे. मकर और कुंभ राशि शनि ही स्वयं की राशि है. शनि जिस राशि में गोचर करते हैं उस राशि पर शनि की साढ़ेसाती का चरण शुरू हो जाता है. शनि के राशि परिवर्तन से मकर, कुंभ और मीन राशि पर साढ़ेसाती के अलग-अलग चरण चल रहे हैं. शनि कुंभ रााशि में साल 2205 तक मौजूद रहेंगे ऐसे में साल 2025 तक 5 राशि वालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कौन-कौन सी हैं वे 5 राशियां है जो जिन्हें 2025 तक कष्टों का सामना करना पड़ सकता है.
कर्क राशि
शनि के इस साल कुंभ राशि में प्रवेश करने के कारण कर्क राशि के जातकों पर शनि की ढैय्या शुरू हो चुकी है. शनिदेव आपके आठवें भाव में विराजमान हैं जिस कारण से आने वाला समय आपके लिए कष्टों और परेशानियों से भरा रहने वाला होगा. जो लोग नौकरीपेशा है उनके कार्यक्षेत्र में काम का अत्याधिक दबाव देखने को मिलेगा. आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
कन्या राशि
इस राशि के जातकों को भी साल 2025 तक परेशानियों, बीमारियों और असफलताओं का सामना करना पड़ सकता है. कार्यों में मिले-जुले परिणाम की प्राप्ति होगी. खर्चों में वृद्धि होने से आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है. लड़ाई-झगड़े बढ़ सकते हैं जिसके चलते आपको काफी मानसिक परेशानियों से जूझना पड़ सकता है. सेहत संबंधी गिरावट देखने को मिल सकती है.
वृश्चिक राशि
इस साल आपके ऊपर शनि की ढैय्या शुरू हो चुकी है. जोकि साल 2025 तक चलेगी. ऐसे में आपको कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ सकता है. पारिवारिक संपत्ति को लेकर कुछ वाद-विवाद हो सकता है. जो लोग किसी व्यापार में कार्यरत है उनके लिए आने वाला साल ज्यादा शुभ नहीं रहेगा. वहीं नौकरीपेशा जातकों का भी अपने कार्यस्थल पर चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण शुरू हो चुका है जो आने वाला साल 2025 तक रहेगा. शनि आपके लग्न भाव में विराजमान हैं. नौकरी और व्यापार में आपको विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है. धन की की संभाावना ज्यादा रहेगी और मान-समाम में गिरावट देखने को मिल सकती है. आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा और दूसरे लोगों से कुछ भी बोले तो उससे पहले कई बार सोच-विचार अवश्य कर लें.