महाराष्ट्र: बिटकॉइन स्कैम: पूर्व IPS के खिलाफ EC पहुंचीं सुप्रिया सुले, आरोपों को बताया झूठा

महाराष्ट्र: बिटकॉइन स्कैम: पूर्व IPS के खिलाफ EC पहुंचीं सुप्रिया सुले, आरोपों को बताया झूठा

बिटकॉइन घोटाले में शामिल होने के आरोपों पर सांसद सुप्रिया सुले ने गौरव मेहता और पुणे के पूर्व आईपीएस अधिकारी रवींद्रनाथ पाटिल के खिलाफ भारत के चुनाव आयोग में साइबर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की है. उन्होंने कहा कि मतदाताओं को गुमराह करने के लिए झूठी खबरें फैलाने के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं.

महाराष्ट्र में बुधवार 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने जा रहा है. सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव को लेकर पूरी ताकत झोंक दी. इस बीच मतदान से ठीक एक दिन पहले मंगलवार को पुणे के पूर्व आईपीएस अधिकारी रवींद्रनाथ पाटिल ने शरद पवार गुट की नेता और लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के खिलाफ बड़ा आरोप लगाया है. उनका कहना है कि दोनों नेताओं ने क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी में बिटकॉइन की हेराफेरी की. बिटकॉइन के बदले में मिले कैश का दोनों विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल कर रहे हैं.

वहीं अब इन आरोपों पर सांसद सुप्रिया सुले ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने गौरव मेहता और पुणे के पूर्व आईपीएस अधिकारी रवींद्रनाथ पाटिल के खिलाफ भारत के चुनाव आयोग में साइबर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की है. सुले के वकील ने पत्र में कहा है कि गौरव मेहता और रवींद्रनाथ पाटिल के खिलाफ फौरन साइबर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की जाए. उन्होंने कहा कि दोनों ही एनसीपी नेता सुप्रिया सुले के खिलाफ झूठी जानकारी फैला रहे हैं.

‘छवि खराब करने के लिए लगाए आरोप’

पत्र में लिखा गया है कि ये सब डिजिटल माध्यमों का इस्तेमाल करके बदनाम करने के मकसद से किया गया है जबकि एक गंभीर अपराध है. ये आरोप न सिर्फ झूठे हैं, बल्कि इसके जरिए सुप्रिया सुले की छवि को खराब को खराब किया जा रही है उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. इसके आगे कहा गया है कि इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की जाए और ऐसे लोगों के खिलाफ फौरन कार्रवाई की जाए.

‘लोगों को गुमराह करने के लिए झूठी खबरें फैला रहे’

वहीं अपने ऊपर लगे आरोपों पर सुप्रिया सुले ने सफाई देते हुए कहा कि मतदाताओं को गुमराह करने के लिए झूठी खबरें फैलाने के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि राज्य में वोटिंग के कुछ घंटों पहले मतदाताओं को गुमराह करने के लिए झूठी सूचना फैलाने के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि हमने बिटकॉइन के दुरुपयोग के झूठे आरोपों के खिलाफ भारतीय निर्वाचन आयोग और साइबर अपराध विभाग में आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है. सुप्रिया सुले ने इसे झूठ और निंदनीय करार दिया है.