प्यार के लिए तय किया 2200 किमी का सफर, चन्नेई से पहुंची बरेली; कहा- धोखेबाज को साथ ले जाऊंगी

प्यार के लिए तय किया 2200 किमी का सफर, चन्नेई से पहुंची बरेली; कहा- धोखेबाज को साथ ले जाऊंगी

बरेली जिले में मंगलवार को चेन्नई से एक युवती पहुंची. युवती ने अपने प्यार को पाने के लिए 2200 किलोमीटर का सफर तय किया. युवती ने आरोप लगाया कि बरेली के युवक राजेश ने उसको धोखा दिया है. अब वह धोखेबाज राजेश को साथ ले जाएगी.

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक प्रेमिका अपने प्यार की चाहत में चेन्नई से 2200 किलोमीटर का सफर तय कर बरेली आ पहुंची. युवती का कहना है कि बरेली के एक युवक से उसकी इंस्टाग्राम पर मुलाकात हुई. उसके बाद दोनों ने एक-दूसरे के नंबर लिए और उनका प्यार परवान चढ़ गया. इतना ही नहीं बरेली का युवक लड़की से मिलने चेन्नई गया और होटल के कमरे में मांग भर के उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए. जब युवती गर्भवती हुई तो वह वहां से कन्नी काट के बरेली भाग आया. अब पीड़ित युवती न्याय की गुहार लगाने बरेली पहुंची है.

फतेहगंज पश्चिमी थाने पहुंची पीड़ित युवती ने बताया कि उसको इंस्टाग्राम पर रील बनाने का शौक था. उसकी हर रील पर बरेली का राजेश नाम का युवक लाइक करता था. उसके बाद दोनों ने एक-दूसरे के नंबर लिए. नंबर लेने के बाद दोनों की वॉट्सऐप चैट शुरू हो गई. इतना ही नहीं जब वह करीब आए तो दोनों ने प्यार का इजहार भी किया. इसके बाद युवक राजेश उससे मिलने चेन्नई पहुंचा.

युवती गर्भवती हुई तो बरेली भाग आया युवक

चेन्नई में उसकी मांग भरने के बाद शारीरिक संबंध बनाए. युवती को लेकर वह दिल्ली के एक होटल में रुका. यहां पर उसने उसको अपनी पत्नी के रूप में रूम में एंट्री दिलाई. युवक राजेश चेन्नई में युवती के साथ रहने लगा, क्योंकि वह उसकी मांग भर चुका था तो दोनों पति-पत्नी की तरह रह रहे थे. जब पीड़ित युवती गर्भवती हुई और जैसे राजेश को पता चला कि उसकी प्रेमिका गर्भवती हो गई है तो वह उसको वहां पर चकमा देकर बरेली आ गया.

पीड़ित युवती के मुताबिक, बरेली आकर उसने उसका नंबर भी ब्लॉक कर दिया. जब उसने उसके परिवार वालों से बात की तो उन्होंने उसको डरा-धमका कर जान से मारने की धमकी दी. यह भी कहा कि अगर वह बरेली आ जाएगी तो उसकी जान से मार देंगे, लेकिन अपने प्यार की चाहत में पीड़ित युवती बरेली पहुंची.

न्याय नहीं मिला तो दे दूंगी जान

बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाने में उसने शिकायत की. युवती ने कहा कि वह राजेश से प्यार करती है और वह उसका पति है. उसकी कोख में पलने वाला बच्चा भी राजेश का है. पीड़ित युवती के मुताबिक, अगर उसे न्याय नहीं मिलता है तो वह अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेगी. अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रेम की चाह में चेन्नई से बरेली पहुंची युवती को अपना प्यार मिल पाता है या नहीं.