नेताजी मुलायम से प्रेरणा लेकर साइकिल से पटना सचिवालय पहुंचे तेज प्रताप

नेताजी मुलायम से प्रेरणा लेकर साइकिल से पटना सचिवालय पहुंचे तेज प्रताप

ज प्रताप ने ट्वीट कर कहा था कि उन्होंने अपने सपने में मुलायम सिंह यादव को देखा. उन्होंने मुझे गले लगा कर स्नेहिल आशीर्वाद दिया. मेरी कोशिश रहेगी कि मैं उनके दिखाए रास्ते पर आजीवन चलूं.

आरजेडी नेता और लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव का बुधवार को एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह साइकिल चलाते दिख रहे हैं. वह साइकिल से पटना सचिवालय पहुंचे. इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में तेज प्रताप ने कहा कि उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया रहे मुलायम सिंह से प्रेरणा ली तेज प्रताप ने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह उनके सपने में आए थे. साइकिल पर सवार बिहार के मंत्री तेज प्रताप सफेद कुर्ते में नजर आ रहे हैं. अपने बॉडी गार्ड्स के साथ सचिवालय पहुंचे तेज प्रताप साइकिल चलाते हुए नजर आए.

अपने दफ्तर पहुंचने के बाद न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में लालू यादव के बड़े बेटे ने कहा कि उन्होंने अपने सपने में स्वर्गीय सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को देखा. उनसे पर्यावरण को बचाने के लिए साइकिल चलाने की प्रेरणा ली.तेज प्रताप ने कहा कि उन्होंने वृंदावन जाने का सपना देखा और साथ में नेताजी को देखा. इसके बाद वह सैफई गए. उन्होंने नेताजी से कहा कि वह उनके गांव को देखना चाहते हैं. उन्होंने साइकिल चलाकर सचिवालय जाने का फैसला किया. लालू यादव के बड़े बेटे ने कहा कि पर्यावरण बचाने और नेताजी के संदेश को फैलाने के लिए उन्होंने साइकिल चलाई.

साइकिल से दफ्तर पहुंचे तेज प्रताप

इससे पहले तेज प्रताप ने ट्वीट कर कहा था कि उन्होंने अपने सपने में मुलायम सिंह यादव को देखा. उन्होंने मुझे गले लगा कर स्नेहिल आशीर्वाद दिया. मेरी कोशिश रहेगी कि मैं उनके दिखाए रास्ते पर आजीवन चलूं…आज मैं अपने मंत्रालय अरण्य भवन साइकिल से जा रहा हूं.तेज प्रताप ने कहा कि सपने में नेताजी उनको देखकर चौंक गए.उन्होंने तेज से पूछा कि आप यहां कैसे? तेज प्रताप ने नेताजी से कहा कि साइकिल से सैफई घूमा जाए.

नेताजी ने दी साइकिल चलाने की हिदायत

जिसके बाद नेताजी ने साइकिल मंगवाई और सभी लोगों से कहा कि आज वह तेज प्रताप के साथ साइकिल से गांव घूमेंगे.जिसके बाद दोनों साइकिल से गांव की सैर पर निकले. तेज प्रताप यादव का कहना है कि पर्यावरण को बचाने के लिए नेताजी ने उनको साइकिल से दफ्तर जाने की हिदायत दी. जिसके बाद वह सखुद साइकिल चलाकर सचिवालय पहुंचे. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.