News Bulletin: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, कांग्रेस में फेरबदल, मुंबई मर्डर केस में ट्विस्ट, पाकिस्तान ने पेश किया बजट
09 जून के दिन देश और दुनिया में ऐसी कई घटनाएं हुईं. ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया तो वहीं क्लासिफाइड डॉक्यूमेंट्स केस में डोनाल्ड ट्रंप पर 37 आरोप लगाए गए. पढ़ें 09 जून की बड़ी खबरें...
Todays News Bulletin: दोस्तों, नमस्कार! टीवी9 भारतवर्ष के इस खास बुलेटिन में आपका स्वागत है. आशा करते हैं कि आज का दिन आपके लिए शुभ हो. दिनभर की आपाधापी में कई बार ऐसा होता है कि आपसे देश व दुनिया की महत्वपूर्ण खबरें छूट जाती हैं. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं एक खास बुलेटिन. इस बुलेटिन के जरिए हम आपको देश और दुनिया की उन तमाम खबरों से रू-ब-रू कराएंगे, जो शुक्रवार की सुर्खियां बनी थीं. ऐसे में सबसे पहले बात करते हैं मणिपुर की. मणिपुर में शुक्रवार को एक बार फिर हिंसा भड़क उठी.
वहीं, मुंबई के मीरा रोड मर्डर केस में एक नया ट्विस्ट आ गया है. सरस्वती वैद्य आरोपी मनोज की गर्लफ्रेंड नहीं पत्नी थी. दोनों ने एक मंदिर में शादी की थी. उधर, कांग्रेस ने संगठन में बड़ा फेरबदल करते हुए शक्तिसिंह गोहिल को गुजरात का प्रभारी बनाया है. 2024 लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तैयारी तेज कर दी है. हर राज्य के लिए अलग प्लान बनाया गया है. एनडीए को बढ़ाने की कवायद चल रही है. प्रवर्तन निदेशालय ने Xiaomi समेत तीन बैंकों पर शिकंजा कसा है. दिल्ली पुलिस महिला पहलवान के साथ बृजभूषण के घर पहुंची थी पुलिस थी.
योगी सरकार ने शुक्रवार को बड़ा फैसला करते हुए राज्य में पांच साल पुराने ट्रैफिक चालान को निरस्त करने का ऐलान किया. उधर, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया. पाकिस्तान ने शुक्रवार को देश का बजट पेश किया. उधर, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुसीबत बढ़ गई है. क्लासिफाइड डॉक्यूमेंट्स केस में उन पर कई आरोप लगाए गए हैं.
किसान नेता राकेश टिकैत ने शुक्रवार को कहा कि दो महीने पहले ही बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी हो जानी चाहिए थी. डब्ल्यूटीसी के फाइनल के तीसरे दिन रहाणे और शार्दुल ने भारत को उम्मीद दी. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया अभी भी भारत से काफी आगे है. आइए जानते हैं उन बड़ी खबरों के बारे में जो न्यूज बुलेटिन का हिस्सा बनीं:-
1. मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, 3 की मौत
मणिपुर में शुक्रवार को एक बार फिर हिंसा भड़क गई. इसके कारण एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई. घटना कुकी बाहुल्य गांव खोकेन की बताई गई है. इससे पहले गुरुवार को भाजपा विधायक के घर आईईडी ब्लास्ट कर दिया गया था. बता दें कि राज्य में तीन मई को भड़की हिंसा खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही. अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. पढें पूरी खबर
2. मुंबई मर्डर केस में ट्विस्ट, मनोज की गर्लफ्रेंड नहीं थी सरस्वती
मुंबई से सटे मीरा रोड में जिस 32 साल की सरस्वती वैद्य नाम की महिला की हत्या मनोज साने नाम के शख्स ने की उसके बारे में कई नए खुलासे ने चौंका दिया है. पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि वो लिव इन पार्टनर नहीं थी बल्कि उसकी पत्नी थी. मनोज ने चार जून को सरस्वती की हत्या कर दी थी और उसके शव को टूकड़े-टुकड़े कर कुकर में उबाल रहा था. पढ़ें पूरी खबर
3. ED ने Xiaomi समेत 3 बैंकों पर कसा शिकंजा!
प्रवर्तन निदेशालय ने Xiaomi समेत तीन बैंकों पर शिकंजा कसा है. ईडी ने इन तीनों बैंकों को 5551 करोड़ रुपए के फेमा उल्लंघन मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया है. ईडी के मुताबिक, Xiaomi इंडिया ने साल 2014 में भारत में काम करना शुरू किया. ये चीन की प्रमुख मोबाइल हैंडसेट कंपनी Xiaomi के पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी है. पढ़ें पूरी खबर
4. कांग्रेस ने संगठन में किया बड़ा फेरबदल
कांग्रेस ने संगठन में बड़ा फेरबदल करते हुए शक्तिसिंह गोहिल को गुजरात का नया अध्यक्ष बनाया है. गुजरात में कांग्रेस को संगठन को मजबूती देने के लिए बड़े चेहरे की तलाश थी क्योंकि जगदीश ठाकोर प्रदेश के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके थे. राज्य के पिछले विधानसभा चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने इस्तीफा दिया था. पढ़ें पूरी खबर
5. BJP का ‘मिशन 2024’, हर राज्य के लिए अलग प्लान
2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अभी से ही तैयारी करना शुरू कर दिया है. वह एनडीए गठबंधन को बड़ा करना चाहती है. इसके लिए कई राज्यों के क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन किया जाएगा. पुराने एनडीए घटकदलों के साथ नए सिरे से बातचीत और नए घटकदलों को जोड़ने का जिम्मा खुद गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उठाया है. पढ़ें पूरी खबर
6. बृजभूषण के घर पहुंची थी दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस एक महिला पहलवान के साथ बृजभूषण सिह के घर पहुंची थी. इस दौरान 150 लोगों से बातचीत की. बता दें कि पिछले डेढ़ महीने से बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट सहित पहलवान बृज भूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. 7 जून को खेल मंत्री से मिलने से पहले पहलवानों ने 3 जून को अमित शाह से मुलाकात की थी. पढ़ें पूरी खबर
7. योगी सरकार का बड़ा फैसला
योगी सरकार ने प्राइवेट-कॉमर्शियल वाहन मालिकों को राहत देते हुए सभी चालान निरस्त कर दिए हैं. उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के आदेश में बताया गया कि चालान को लेकर अदालतों में लंबित सभी मामलों की लिस्ट प्राप्त कर इन चालानों को निगम के पोर्टल से डिलीट कर दिए जाएंगे. परिवहन आयुक्त चंद्र भूषण सिंह ने सभी संभागीय परिवहन अधिकारियों को विभागीय पोर्टल से चालानों को डिलीट करने के निर्देश दिए हैं. पढ़ें पूरी खबर
8. बोरिस जॉनसन ने सांसद पद से दिया इस्तीफा
बोरिस जॉनसन ने ब्रिटेन के सांसद पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है. पार्टीगेट कांड की जांच रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने ये कदम उठाया. सांसद पद से इस्तीफा देने के बाद जॉनसन ने कहा, मुझे अपने निर्वाचन क्षेत्र को छोड़ने का बहुत दुख है. मैंने मेयर और सांसद दोनों के रूप में यहां के लोगों की सेवा की. यह मेरे लिए काफी सम्मानजनक रहा. पढ़ें पूरी खबर
9. पाकिस्तान ने पेश किया बजट
कर्ज में डूबे पाकिस्तान ने शुक्रवार को 14.5 ट्रिलियन रुपये का बजट पेश किया है. इसकी सबसे खास बात ये है कि उसने बजट के आधे से ज्यादा रुपए उसने कर्ज चुकाने के लिए अलग रख लिए हैं. भारत का पड़ोसी मुल्क पिछले कई महीनों से आर्थिक और राजनीतिक संकट का सामना कर रहा है. देश में महंगाई चरम पर है. रुपया लगातार गिर रहा है. पढ़ें पूरी खबर
10. क्लासिफाइड डॉक्यूमेंट्स केस में ट्रंप पर लगे 37 आरोप
डोनाल्ड ट्रंप क्लासिफाइड डॉक्यूमेंट्स केस में 37 आरोपों का सामना कर रहे हैं. यह मामला फ्लोरिडा स्थित ट्रंप के घर मार-ए-लागो से जुड़ा है. यूएस जस्टिस डिपार्टमेंट ने कहा कि जनवरी 2021 में व्हाइट हाउस छोड़ते समय ट्रंप पेंटागन, CIA, नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी और कई अन्य इंटरनेशनल संस्थानों से कई टॉप क्लासिफाइड डॉक्यूमेंट्स अपने साथ ले गए. पढ़ें पूरी खबर