Ujjain: पहले मां ने पिया जहर, फिर 2 बच्चों को भी पिलाया… आखिर महिला ने क्यों उठाया इतना बड़ा कदम?
जहर पीने के बात महिला की तबीयत बिगड़ने लगी. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई. 2 बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें आईसीयू में रखा गया है. महिला के पास से सुसाइड नोट मिला है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है. 37 वर्षीय शादीशुदा महिला ने खुद तो जहर पिया ही साथ ही अपने दो मासूम बच्चों को भी जहर पिला दिया. जहर पीने के बाद महिला की मौत हो गई. बेहोशी की हालत में दो बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
इस मामले में एसपी जयंत राठौड़ ने बताया कि उज्जैन के एमआर 5 रोड स्थित ग्रेटर रतन एवेन्यू में रहने वाली सीमा ने रविवार रात को जहरीला पदार्थ पीकर अपनी जान देने की कोशिश की थी. सीमा ने इस दौरान अपने 14 वर्षीय बेटे अक्षत और 7 वर्षीय बेटी माही को भी जहर पिला दिया था. रात के समय सीमा की तबीयत खराब होने लगी और उल्टियां करने लगी. बेटे अक्षत ने फोन लगाकर परिजनों को और पड़ोसियों को इस घटना की जानकारी दी थी.
बच्चों का ICU में चल रहा इलाज
पुलिस अधिकारी राठौर ने आगे बताया कि मामले की जानकारी लगते ही चिमनगंज थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. परिजनों की सहायता से तुरंत सीमा और उसके दोनों बच्चों अक्षत और माही को अस्पताल ले जाया गया. जहां सीमा की मौत हो गई, जबकि दोनों बच्चों की हालत गंभीर होने पर उनका आईसीयू में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें
अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को बताया
एसपी जयंत राठौर ने बताया कि महिला द्वारा जहरीला पदार्थ खाने और बच्चों को भी जहरीला पदार्थ दिए जाने की सूचना नीमच में रह रहे पति कमल त्रिवेदी को दी गई. जानकारी मिलते ही महिला के पति कमल तुरंत उज्जैन आ गए. पुलिस को जांच के दौरान एक सुसाइड नोट हाथ लगा है. इसमें महिला ने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को बताया है. साथ ही महिला ने सुसाइड नोट में लिखा है कि ससुराल और मायके पक्ष के लोगों को परेशान न किए जाए.
पति नीमच में रह कर करते हैं नौकरी
मृतका सीमा उसका बेटा अक्षत और बेटी माही तीनों ग्रेटर रतन एवेन्यू में बने मकान में रहते थे. पति कमल नीमच में नौकरी करता है. पड़ोसियों ने बताया कि सीमा का मायका भैरवगढ़ के पास धुलेटीया गांव में है. रविवार शाम को ही सीमा अपने मायके से लौटकर घर आई थी. रात को उसने सामूहिक आत्महत्या जैसा यह कदम उठा लिया.