हरदोई स्टेशन पर ट्रेन के दरवाजे बंद, नहीं चढ़ पाए यात्री… खिड़कियों पर कर दिया पथराव
![हरदोई स्टेशन पर ट्रेन के दरवाजे बंद, नहीं चढ़ पाए यात्री… खिड़कियों पर कर दिया पथराव](https://images.tv9hindi.com/wp-content/uploads/2025/02/hardoi-news-5.jpg)
हरदोई रेलवे स्टेशन पर बरेली प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों ने गुस्से में पथराव किया. दरवाजे बंद होने के कारण यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ पाए और कुछ यात्रियों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया. इस अव्यवस्था से नाराज यात्री टिकट वापस कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बरेली प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन पर यात्रियों ने पथराव कर दिया है. हरदोई रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के बंद दरवाजों को खुलवाने में असफल यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा. मौके पर मौजूद रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी के जवान तमाशबीन बने रहे. गेट बंद होने से नाराज यात्रियों ने कई बोगी के शीशे तोड़कर चकनाचूर कर दिए. वहीं दूसरी तरफ मामले पर हरदोई रेलवे स्टेशन के अधिकारी अधिकारिक बयान देने से बच रहे हैं. हजारों यात्रियों के अव्यवस्थाओं के कारण टिकट वापस करने की भी बात सामने आ रही है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
हरदोई रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ स्नान को लेकर यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है. ऐसे में अव्यवस्था तब पैदा हुई जब रेलवे स्टेशन पर पहुंची बरेली प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन के सभी डिब्बों के दरवाजे अंदर से बंद थे. ट्रेन के अंदर घुसने में असफल रहने पर यात्रियों में खासा गुस्सा देखा गया. इस दौरान बोगी में ना चढ़ पाए यात्रियों ने जा रही ट्रेन पर पथराव कर दिया. जिससे कई बोगियों की खिड़की के शीशे चकनाचूर हो गए.
रेलवे स्टेशन पर मौजूद जीआरपी और रेलवे सुरक्षा बल के जवान इस घटना में तमाशबीन बने रहे. रेलवे स्टेशन से ट्रेन जाने के बाद में बड़ी संख्या में यात्रियों ने अपने टिकट टिकट काउंटर से वापस किए हैं. प्रत्यक्षदर्शी और यात्रियों ने बताया कि ज्यादातर ट्रेनें रेलवे स्टेशन पर भरी हुई आ रही हैं. जिसमें यात्रियों के द्वारा अंदर से खिड़की दरवाजे बंद कर यात्रा की जा रही है. ट्रेन से कुंभ स्नान करने के लिए जाने वाले यात्री इन ट्रेनों में चढ़ नहीं पा रहे हैं. रेलवे स्टेशन प्रशासन के द्वारा इस अव्यवस्था में यात्रियों का कोई भी सहयोग नहीं किया जा रहा है. हरदोई रेलवे स्टेशन प्रशासन पूरी तरीके से मौन दर्शन की भूमिका में दिखाई पड़ रहा है.
रेलवे स्टेशन की अव्यवस्था का वीडियो वायरल
हरदोई रेलवे स्टेशन पर कुंभ स्नान के लिए जाने वाले लोगों द्वारा ट्रेनों में ना चढ़ पाने के कारण खासा आक्रोश दिख रहा है. हरदोई रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने जाने वाले श्रद्धालु बरेली प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन में बोगी के गेट बंद होने के कारण नहीं चढ़ पाए. रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ को संभालने के लिए रेलवे प्रशासन के द्वारा कोई भी व्यवस्था नहीं की गई थी. नाराज यात्रियों ने ट्रेन रवाना होने पर ट्रेन की बोगियों पर पथराव किया है. जिससे कई डिब्बों की खिड़कियों और दरवाजों के शीशे टूट गए हैं. जिसकी कांच रेलवे स्टेशन पर बिक्री पड़ी है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
आधिकारिक बयान से बचता दिखा रेलवे प्रशासन
हरदोई रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज स्नान जाने के लिए ट्रेन से यात्रा करने वालों की खासी भीड़ देखी जा रही है बड़ी बात यह है कि आने वाली सभी ट्रेनो के डिब्बों के दरवाजे और खिड़कियां अंदर से बंद होने के कारण यात्री अंदर नहीं जा पा रहे हैं. इससे यात्रियों में नाराजगी पनप रही है. इस पूरे मामले पर हरदोई रेलवे प्रशासन के अधिकारी कोई भी बयान देने से भी बच रहे हैं.