गुजरात में बड़ा हादसा, झील में डूबने से चार बच्चों समेत 5 लोगों की मौत
![गुजरात में बड़ा हादसा, झील में डूबने से चार बच्चों समेत 5 लोगों की मौत](https://images.tv9hindi.com/wp-content/uploads/2025/02/gujarat-news-1.jpg)
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और चार बच्चों समेत पांच व्यक्तियों को झील से बाहर निकाला. जिसके बाद उन्हें चाणस्मा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन पांचों को मृत घोषित कर दिया.
गुजरात के पाटन जिला स्थित एक झील में चार बच्चों और एक महिला की डूबने से मौत हो गई. पाटन पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना चाणस्मा तालुका स्थित वडावली गांव के बाहरी इलाके में हुई. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि मृतक चरवाहे थे.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनकी बकरियां झील के निकट चर रही थीं, तभी पांच व्यक्तियों में से एक फिसलकर झील में गिर गया. अन्य लोग भी उसे बचाने के लिए झील में कूद गए लेकिन सभी डूब गए.
ग्रामीणों ने की बचाने की कोशिश
अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण मौके पर पहुंचे और चार बच्चों समेत पांच व्यक्तियों को झील से बाहर निकाला. उन्हें चाणस्मा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन पांचों को मृत घोषित कर दिया. अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान सिमरन सिपाही (13), मेहरा मालेक (9), अब्दुल मालेक (10), सोहेल कुरैशी (16) और फिरोजा मालेक (32) के रूप में हुई है.
खाई में गिरी श्रद्धालुओं से भरी बस
वहीं एक हफ्ते पहले गुजरात के सापूतारा में बड़ा हादसा सामने आया. मध्य प्रदेश से गुजरात के धार्मिक स्थलों के प्रवास से के लिए निकली बस सापुतारा मालेगांव घाट में खाई में गिर गई. इस भयावह हादसे में पांच श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई. डांग जिले की डिप्टी एसपी एस जी पाटिल के अनुसार सभी यात्री मध्य प्रदेश के अशोकनगर और शिवपूरी जिले के हैं कुल 5 लोगों की मौत हुई है, जिनमें सभी घायलों को आह्ववा अस्पताल में रिफर किया गया है.
बस में सवार थे 48 तीर्थयात्री
जानकारी के अनुसार डांग में यह बस हादसा रविवार सुबह हुआ. एक प्राइवेट बस गहरी खाई में गिर गई. इसके बाद बचाव कार्य को शुरू किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने घायलों को रेस्क्यू किया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया. सामने आया है कि इस बस में कुल 48 तीर्थ यात्री सवार थे. जो मध्य प्रदेश से गुजरात की धार्मिक यात्रा पर आए थे. सभी लोग महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर से गुजरात के द्वारका जा रहे थे. अधिकारी ने बताया कि तीर्थयात्री मध्य प्रदेश के गुना, शिवपुरी और अशोक नगर जिलों से थे.