UP Lok Sabha Chunav 2024 phase 7 Polling Today Live: वाराणसी में वोटिंग के बीच अजय राय का बड़ा आरोप, हमारे नेताओं को किया जा रहा नजरबंद

UP Lok Sabha Chunav 2024 phase 7 Polling Today Live: वाराणसी में वोटिंग के बीच अजय राय का बड़ा आरोप, हमारे नेताओं को किया जा रहा नजरबंद

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर वोटिंग जारी है. अंतिम चरण में पीएम मोदी समेत तीन केंद्रीय मंत्रियों की साख दांव पर है. सातवें चरण में वाराणसी, गोरखपुर, मिर्जापुर, चंदौली, घोसी, गाजीपुर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, सलेमपुर, बलिया और रॉबर्ट्सगंज सीट पर चुनाव है.

लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान जारी है. इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 3 केंद्रीय मंत्रियों की साख दांव पर है. सातवें चरण में वाराणसी, गोरखपुर, मिर्जापुर, चंदौली, घोसी, गाजीपुर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, सलेमपुर, बलिया और रॉबर्ट्सगंज सीट पर चुनाव है. सातवें चरण में राज्य की 13 लोकसभा सीट में से 11 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं, जबकि दो सीटें बांसगांव और राबर्ट्सगंज अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.

यूपी की 13 लोकसभा सीटों के लिए 144 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. यूपी की 13 सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग और चार जून को नतीजे आएंगे. शांतिपूर्ण ढंग से वोटिंग संपन्न कराने के लिए आयोग ने व्यापक तैयारियां की हैं. मतदान से जुड़े हर अपडेट्स के लिए टीवी9 के साथ बने रहिए…

LIVE Updates:

INDIA गठबंधन के नेताओं को किया जा रहा नजरबंद- अजय राय

वाराणसी लोकसभा में प्रशासन द्वारा INDIA गठबंधन के नेताओं/कार्यकर्ताओं को घर पर नजरबंद करके मतदान को प्रभवित करने की कोशिश की जा रही है. अभी कांग्रेस पार्षद दल के नेता गुलशन अली जी को नजरबंद किया गया है. मेरे पूछने पर कि ऐसा क्यों हुआ है? मुझे कोई भी समुचित जवाब नहीं मिला. चुनाव आयोग कृपया! यह संज्ञान लें कि INDIA गठबंधन के लोगों को चिन्हित करके ऐसा क्यों किया जा रहा है?