दरोगा ने आईसक्रीम खाई, नहीं दिए 20 रुपए… मांगने पर युवक को बेरहमी से पीटा

दरोगा ने आईसक्रीम खाई, नहीं दिए 20 रुपए… मांगने पर युवक को बेरहमी से पीटा

उत्तर प्रदेश पुलिस के एक दरोगा ने 20 रुपये मांगने पर आइसक्रीम बेचने वाले युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और वीडियो वायरल होने पर दरोगा को निलंबित कर दिया गया.

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के प्रेमनगर थाना अंतर्गत एक पुलिस दरोगा का बेरहम चेहरा सामने आया है. हैरान करने वाली बात यह है कि दरोगा ने सिर्फ 20 रुपये मांगने पर आइसक्रीम बेच रहे युवक की बेरहमी से लात घूंसों से पिटाई कर दी. एक बार नहीं कई बार पिटाई करने से युवक का खून तक निकल आया. पूरी घटना नजदीक लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका वीडियो वायरल होने पर एसएसपी ने दरोगा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर जांच शुरू करा दी है.

यूपी पुलिस में तैनात कुछ कर्मचारी खाकी को शर्मसार करने पर तुले हैं. ऐसा ही मामला आज प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हाईवे स्थित हंसारी से सामने आया. एक युवक ई-रिक्शा पर आइसक्रीम बेचने का काम करता है. आज वह अपनी बहन को ई-रिक्शा से परीक्षा दिलाने जा रहा था. तभी हंसारी मेन रोड पर मौजूद ट्रैफिक दरोगा रामनिवास ने रिक्शा रोक कर कागजात मांगे. इस पर युवक ने बाद में कागजात दिखाने को कहा तो दरोगा ने उससे आइसक्रीम खिलाने को कहा.

20 रुपए मांगने पर दरोगा ने युवक को पीटा

युवक ने उसे दो आइसक्रीम दे दी और बहन को छोड़कर आने की बात कही. वापस लौटे युवक ने जब दरोगा से आइसक्रीम के 20 रुपये मांगे तो दरोगा का पारा चढ़ गया और मारपीट करने लगा. उसके साथ मौजूद ट्रैफिक सिपाही ने भी युवक के साथ मारपीट की. वीडियो वायरल होने पर एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने सीओ ट्रैफिक आसमा बकार से तुरंत जांच कराई और रिपोर्ट मिलते ही दरोगा को सस्पेंड कर दिया.

पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं

ये पहली बार नहीं जब किसी पुलिस दरोगा के द्वारा युवक की पिटाई की गई और अपने पद के साथ ही विभाग का नाम भी धूमिल करने की कोशिश की गई हो. इससे पहले सोशल मीडिया पर एक सिपाही का वीडियो तेजी वायरस हुआ था. जिसमें वो शराब के नशे में धुत था और सड़क पर कभी इधर, कभी उधर गिरता पढ़ता नजर आ रहा था. जिसके बाद के ट्रैफिक सिपाही ने उसे संभालने की कोशिश की थी.