Hug Day 2023: कपल्स के लिए बेहद खास हग डे, गले लगाने के मिलेंगे कई सारे फायदे

Hug Day 2023: कपल्स के लिए बेहद खास हग डे, गले लगाने के मिलेंगे कई सारे फायदे

Valentines Week 2023: 12 फरवरी को दुनियाभर में हग डे के रूप में मनाया जाता है. दोस्तों किसी को गले लगाने का मतलब है कि आप अपने प्यार को जताने की कोशिश कर रहे है.

Hug Day: वैलेंटाइन वीक कपल्स के लिए बेहद खास रहता है. कपल्स साल भर फरवरी के इस स्पेशल वीक का इंतजार करते हैं. रोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे और प्रॉमिस डे के बाद हग डे (Hug Day) सेलिब्रेट किया जाता है. हग डे दुनियाभर में 12 फरवरी को मनाया जाता है. हग डे पर लोग जिससे प्यार करते हैं, उन्हें गले मिलकर स्पेशल फील करवाते हैं. गले लगाना एक ऐसी थेरेपी है, जिसे हम जब उत्साहित होते हैं. गले लगने से कई ऐसे हार्मोन निकलते हैं, जो हमारी हेल्थ के लिए अच्छे होते हैं.

लेकिन वैलेंटाइन वीक के छठे दिन हग डे क्यों मनाया जाता है. आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने की कोशिश करेंगे. आईए जानते हैं हग डे का इतिहास..

क्यों मनाया जाता है Hug Day?

हर साल हग डे को मनाया जाता है लेकिन 11 फरवरी को ही हग डे क्यों मनाया जाता है, इसके बारे में कोई नहीं जानता. वहीं, आजकल के समय में किसी को भी गले लगाना काफी आम बात हो गई है. लेकिन अगर हम प्यार के सप्ताह यानी फरवरी के वैलेंटाइन डे कि करें तो यह काफी स्पेशल होते हैं. ये दिन कपल्स के लिए बेहद खास होता है. लेकिन अगर आप किसी रिलेशनशिप में नहीं हैं तो ऐसे में आप अपने दोस्तों को भी गले लगा सकते हैं.हग डे काफी लंबे समय से मनाया जाता है.

गले लगाने से मिलते हैं कई फायदे

ये बात तो सभी जानते हैं कि गले लगाने से हमें कई तरह के फायदे मिलते हैं. गले लगाने पर जिससे हम प्यार करते हैं उसके प्रति हमारा प्यार और विश्वास और भी ज्यादा बढ़ जाता है. जब हम हग डे पर अपने प्रेमी की हग करते हैं, तो उसके प्रति हमारे मन में अथाह प्यार उमड़ता है. बहरहाल, आपको गले लगाने के फायदों के बारे में बताते हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि सिर्फ छूने से दूसरे व्यक्ति को सहारा मिलता है, जिससे उसका तनाव कम किया जा सकता है. शायद ये बात आपको भी सुननने में थोड़ी अजीब लगे लेकिन गले लगने से आपके दिल की सेहत में सुधार आता है.