‘बीमारी से हुई पापा की मौत…’ पुलिस को बताया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट देख चौंक पड़े अधिकारी; बेटा अरेस्ट; पूरी कहानी

‘बीमारी से हुई पापा की मौत…’ पुलिस को बताया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट देख चौंक पड़े अधिकारी; बेटा अरेस्ट; पूरी कहानी

आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में घर बेचने के लेकर हुए विवाद में एक शराबी और जुआरी बेटे ने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी ने हत्या का राज छुपाने के लिए मौत का कारण बीमारी बताई थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में एक बेटे ने अपने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना के बाद बेटे ने लोगों को बताया कि उसके पिता की मौत बीमारी की वजह से हुई है, लेकिन मामले का खुलासा उस समय हुआ जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई. रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्टरों ने पुष्टि हैं कि दिल पर कई बार हमलों की वजह से मौत हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.

मृतक करणपु सुरीबाबू अपनी पत्नी बंगारुलक्ष्मी के साथ विजयनगरम के गजुलारेगा में रहते थे. सुरीबाबू की पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं. हालांकि, कुछ साल पहले बंगारुलक्ष्मी जिनका सुरीबाबू से झगड़ा हो गया था. वह अपने बेटे साई और बेटी गौरी के साथ घर छोड़कर चली गईं थी. कुछ समय बाद उसका बेटा साई अपनी मां के घर से अपने पिता सुरीबाबू के पास लौट आया. यहां आए साईं अपने पिता के साथ रहने लगा था.

घर बेचने को लेकर हुआ विवाद

पिता मजदूरी करके अपना गुजारा करते थे, वहीं उनका बेटा साईं शराब और गांजे का आदी हो गया और जुआ भी खेलने लगा था. जुए और नशे के लिए उसने दोस्तों और परिचितों से पैसे उधार लिए और आखिर में पूरी तरह से कर्ज में डूब गया. कर्ज का दबाव बढ़ने और हाथ में पैसे न होने के कारण, उसने अपने पिता से कहा कि वे जिस मकान में रह रहे थे उसे बेचकर उसे पैसे दे दें. हालांकि, उसके पिता सुरीबाबू ने उसे घर बेचने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि अगर यह घर हम बेच देंगे तो रहेंगे कहा.

बेटे ने की पिता की हत्या

एक दिन आरोपी बेटा दिन में ही शराब पीकर घर पहुंच गया और यहां वह पिता से घर बेचने के लेकर बहस करने लगा. बहस देखते ही देखते मारपीट तक पहुंच गई. आरोपी बेटे ने अपने पिता को पकड़ लिया और उनकी जोरदार पिटाई करनी शुरू कर दी. इस दौरान बेटे ने पिता के सीने में जोर-जोर से मुक्के मारकर उन्हें बेहोश कर दिया. इसके बाद वह पिता को लेकर अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बेटे ने लोगों को बताया था कि उनकी पिता की मौत बीमारी की वजह से हुई है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ हत्या का खुलासा

हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या खुलासा हुआ. रिपोर्ट में हत्या का कारण दिल पर चोट बताई गई थी. पुलिस ने तुरंत आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की, जिसमें उसने हत्या की बात कबूल कर ली है. पुलिस ने साईं को जेल भेज दिया. सुरीबाबू की मौत से बाद से ही परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.