सरकार के इस फैसले से वोडाफोन आइडिया के आए अच्छे दिन, निवेशकों की हुई चांदी
सरकार के फैसले के बाद सोमवार को वोडाफोन आइडिया के शेयर रॉकेट हो गए. कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी के शेयर 24 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 8.57 रुपये पर पहुंच गए थे.
Vodafone Idea के कर्ज को इक्विटी में बदलने के फैसले के बाद सोमवार को कंपनी के शेयरों में 20 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. शुक्रवार को, सरकार Vi के 16,133.18 करोड़ रुपये के डिफर्ड एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) बकाये पर अर्जित ब्याज को 10 रुपये प्रति शेयर पर इक्विटी में बदलने पर सहमत हुई. वीआई के प्रमोटर्स से आश्वासन मिलने के बाद यह कदम उठाया गया कि वे कंपनी के लिए प्रतिबद्ध हैं और आवश्यक धन लाएंगे.
ग्लोबल रेटिंग एजेंसी फिच के वरिष्ठ निदेशक (कॉरपोरेट) नितिन सोनी ने कहा कि सरकार के फैसले से उधारदाताओं को वीआई के मौजूदा बैंक लोन को रीफाइनेंस करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकता है, हालांकि टेल्को की कमजोर फाइनेंशियल स्थिति को देखते हुए नए कर्ज के माध्यम से कोई अतिरिक्त जोखिम लेने की संभावना नहीं है.
उन्होंने आगे कहा कि अगर रिफाइनेंस होता है, तो इससे वीआई को टॉवर कंपनियों और नेटवर्क सेलर्स को अपने बकाया का एक हिस्सा चुकाने में मदद मिलेगी और जल्द ही में अपने 4जी ऑपरेशन को मजबूत करने के लिए कुछ नेटवर्क कैपेक्स में डाल दिया जाएगा. पिछले 12 महीनों में, वोडाफोन आइडिया के शेयरों में 25 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि साल-दर-साल लगभग 3 फीसदी की तेजी देखने को मिलेगी.
कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी
सरकार के फैसले के बाद सोमवार को वोडाफोन आइडिया के शेयर रॉकेट हो गए. कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी के शेयर 24 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 8.57 रुपये पर पहुंच गए थे. मौजूदा समय में कंपनी का शेयर 21.63 फीसदी की तेजी के साथ 8.38 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वैसे आज कंपनी का शेयर 7.57 फीसदी के साथ ओपन हुआ था. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 6.89 रुपये पर बंद हुआ था. इसका मतलब है वोडाफोन आइडिया के शेयरों से मोटा फायदा हुआ है.