Byju’s में नहीं थम रहा छंटनी का दौर, जानें कंपनी ने क्यों 1000 लोगों को निकाला बाहर?

Byju’s में नहीं थम रहा छंटनी का दौर, जानें कंपनी ने क्यों 1000 लोगों को निकाला बाहर?

एडटेक यूनिकॉर्न स्टार्टअप BYJU ने 1,000 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कुल मिलाकर, सभी इंजीनियरिंग टीमों के 15 प्रतिशत को निकाल दिया गया है.

एडटेक यूनिकॉर्न बायजू ने एक बार फिर 1,000 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी की है. छंटनी ने मुख्य रूप से डिजाइन, इंजीनियरिंग और प्रोडक्शन कार्यक्षेत्र के कर्मचारी शामिल हैं. अक्तूबर में बायजू ने करीब 2,500 कर्मचारियों की छंटनी की थी, जो उसके वर्कफोर्स का 5 फीसदी था. FY21 में कंपनी को 4,589 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था.

आखिर क्यों कंपनी को 1000 लोगों को बाहर निकालना पड़ा? जानें money9 की इस खास रिपोर्ट में.