बेलना से कौन मार खाए… CM योगी ने बताया कि मंत्री सुरेश खन्ना ने क्यों नहीं की शादी?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली से पहले प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 1.86 करोड़ परिवारों को 1890 करोड़ रुपये की गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी दी. इस अवसर पर उन्होंने गैस सिलेंडर की पुरानी कमी और भ्रष्टाचार पर प्रकाश डाला, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पर चुटकी लेते हुए बताया कि आखिर उन्होंने शादी क्यों नहीं की?
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना को लेकर चुटकी ली है. पहले गैस सिलेंडर की किल्लत को लेकर बोलते हुए सीएम ने बताया कि आखिर मंत्री सुरेश खन्ना ने शादी क्यों नहीं की? मुख्यमंत्री होली से ठीक पहले बुधवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ परिवारों को तोहफा दिया. सीएम की ओर से इन परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल के बावत 1890 करोड़ की सब्सिडी दी गई. लखनऊ के लोकभवन सभागार में सीएम योगी ने बटन दबाकर इस परियोजना का आरंभ किया.
इस अवसर पर वक्तव्य रखते हुए मुख्यमंत्री योगी ने वित्त मंत्री सुरेश खन्ना को लेकर चुटकी ली. सीएम ने कहा कि पहले कनेक्शन ही नहीं मिलता है. एक कनेक्शन में व्यक्ति को 25 से 30 हजार रुपए घूस देना पड़ता था. तब भी कनेक्शन नहीं मिलता था.
उन्होंने कहा कि कहीं से कोई कनेक्शन पा भी गया तो उसे रसोई गैस नहीं मिल पाती थी. पर्व और त्योहार के समय बहुत किल्लत होती थी. बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जिन्हें मालूम था कि रसोई गैस मिलेगी नहीं. घर में बेलना से कौन मार खाए? इसलिए कुछ लोगों ने तो शादी ही नहीं की.
ये भी पढ़ें
सीएम ने बताया-मंत्री खन्ना ने क्यों नहीं की शादी?
सीएम ने कहा कि खन्ना जी यहां बैठे हैं बेचारे, क्योंकि उन्हें मालूम था कि पर्व और त्योहार के समय मेहमान आए और कोई बात हुई. और अगर रसोई गैस समाप्त हुई. तो इज्जत गई दांव पर. रसोई गैस नहीं मिली तो घर में खाना कैसे तैयार होगा. ऐसे में सिलेंडर हासिल करने के लिए पुलिस से मार तक खानी पड़ती थी.
सीएम योगी ने कहा पहले तो गैस कनेक्शन के लिए घूस देनी पड़ती थी. पर्व पर सिलेंडर भी नहीं मिलते थे. अब देश में 10 करोड़ परिवारों को मुफ्त में यह सुविधाएं मिल रही हैं. होली एवं दीपावली पर लोगों को गैस सिलेंडर भी फ्री में दिया जा रहा है. इस बार होली एवं रमजान एक साथ पड़ रहा है, तो सभी को इस योजना के फायदे मिलेंगे.
सीएम ने 1.86 करोड़ परिवारों को दिया उज्जवला उपहार
सीएम योगी ने कहा कि होली पर्व के पूर्व बुधवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत लखनऊ में डीबीटी के माध्यम से 1,890 करोड़ की धनराशि से उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का वितरण कर ‘उज्ज्वला उपहार’ प्रदान किया.
उन्होंने कहा कि आप सभी पर्व और त्योहार अच्छे ढंग से मना सकें, इस हेतु यह उपहार होली से पहले आप सबको उपलब्ध करवा रहे हैं. हम सब आभारी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की, जिन्होंने मातृशक्ति के सशक्तिकरण के लिए इस अभियान को वर्ष 2016 में प्रारंभ किया.