दिल्ली: जनवरी में गर्मी का अहसास…टूटा 6 साल का रिकॉर्ड, क्यों मौसम का बदला मिजाज?

दिल्ली: जनवरी में गर्मी का अहसास…टूटा 6 साल का रिकॉर्ड, क्यों मौसम का बदला मिजाज?

रविवार को दिल्ली में गर्मी जैसा मौसम रहा. तापमान में बढ़ोतरी हुई. दोपहर को खिली धूप की वजह से गर्मी का अहसास हुआ. जनवरी महीने में दिल्ली का तापमान इस साल रविवार को सबसे ज्यादा दर्ज किया गया. पीतमपुरा दिल्ली का सबसे ज्यादा गर्म इलाका रहा. पिछले 6 सालों में जनवरी में सबसे ज्यादा तापमान 19 जनवरी को रहा.

इस साल दिल्ली में जनवरी में लोगों को ठंड से कंपकपी नहीं हो रही, बल्कि गर्मी का अहसास हो रहा है. रविवार, 19 जनवरी को दिल्ली का तापमान सबसे ज्यादा दर्ज किया गया. रविवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जोकि पिछले 6 सालों में जनवरी महीने में सबसे ज्यादा तापमान रहा. दोपहर के समय निकली धूप ने लोगों को अपने स्वेटर निकालने पर मजबूर कर दिया.

दिल्ली में 6 साल बाद जनवरी के महीने में इतना ज्यादा तापमान दर्ज किया गया. इससे पहले साल 2019 में 21 जनवरी को दिल्ली का तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस रहा था. दिल्ली में रविवार को दोपहर के समय तेज धूप निकली, हालांकि शाम होते-होते फिर से ठंड का अहसास होने लगा. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इस अचानक से आई गर्मी के लिए पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवा के पैटर्न में आए बदलाव को जिम्मेदार ठहराया.

Delhi Weather Report

ठंड में गर्मी का अहसास

रविवार को दिल्ली का पीतमपुरा शहर का सबसे गर्म इलाका रहा, जहां अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अब आने वाले दिनों के लिए भी मौसम विभाग की ओर से ऐसा ही मौसम रहने की संभावना जाहिर की गई है यानी सोमवार और मंगलवार को भी दिल्ली वालों को गर्मी का अहसास हो सकता है. आज भी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

इस दिन करवट लेगा मौसम

हालांकि इसके बाद 22 और 23 जनवरी को दिल्ली में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. बारिश के बाद मौसम सर्द हो सकता है. ऐसे में फिर से ठंड सकती है. क्योंकि 24 और 25 जनवरी के लिए मौसम विभाग ने कोहरा छाने की संभावना जताई है. इस तरह दिल्ली के मौसम में इस हफ्ते लगातार बदलाव हो सकता है. ऐसे में मौसम के करवट लेने के साथ लोगों को कभी सर्दी तो गर्मी का अहसास होगा.