ठिठुरन वाली ठंड दिल्ली से अचानक ‘गायब’, हरियाणा-राजस्थान में बारिश का अलर्ट, पहाड़ों पर कैसा है मौसम?

ठिठुरन वाली ठंड दिल्ली से अचानक ‘गायब’, हरियाणा-राजस्थान में बारिश का अलर्ट, पहाड़ों पर कैसा है मौसम?

दिल्ली में रविवार को निकली धूप ने लोगों को गर्मी का अहसास करा दिया. हालांकि सुबह और शाम हो रहे कोहरे से ठंड अभी भी है, लेकिन दिन में लगातार तीन दिन से निकल रही धूप की वजह से राहत है. दिल्ली में 22-23 जनवरी को लेकर बारिश का अलर्ट है, जिसके बाद मौसम बदल सकता है. वहीं दिल्ली के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान में भी इन दिनों बारिश हो सकती है.

ऐसा लग रहा है कि दिल्ली में सर्दी जल्द ही खत्म हो जाएगी. राजधानी में मौसम का मिजाज अचानक ही बदल गया है. जनवरी में आमतौर पर कड़ाके की ठंड पड़ती है, लेकिन इस साल इस महीने में लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है. रविवार को दोपहर में ऐसी स्थिति थी कि तेज धूप और गर्मी की वजह से लोगों को अपने स्वेटर उतारने पड़े. मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को भी कुछ ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है. दिन में धूप निकलेगी. आज सुबह में हल्का कोहरा छाया रहा और ठंडी हवाएं चलीं. आईएमडी ने 21 जनवरी को भी दिल्ली में हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. हालांकि इसके बाद दिल्ली का मौसम करवट ले सकता है. 22 और 23 जनवरी को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आज यानी सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस है.

22 और 23 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज और बिजली के साथ वर्षा की संभावना है. तेज उत्तर-पूर्वी हवाओं के कारण 19 और 20 तारीख को तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है.

पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, तेलंगाना, ओडिशा, पश्चिम बंगाल के मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान में 1-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. वहीं, पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में 3-6 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है. हालांकि, अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि की संभावना है, उसके बाद कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा.

इन जगहों पर कोहरे का अलर्ट

20-21 तारीख के दौरान असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग इलाकों में रात और सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 20 तारीख को उत्तराखंड, पश्चिमी राजस्थान और मध्य प्रदेश में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. 23 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में शीत दिवस की स्थिति रहने की संभावना है.

कश्मीर में बारिश की संभावना

कश्मीर में भी रविवार को तापमान में गिरावट आई, जिसके चलते लोगों को कड़ाके की ठंड से कुछ राहत मिली. हालांकि ये राहत ज्यादा दिन की नहीं है. क्योंकि अगले 36 घंटों में कई स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है. 22 से 23 जनवरी तक जम्मू में हल्की बारिश और कश्मीर के कुछ हिस्सों में बर्फबारी की संभावना है. 24 से 28 जनवरी तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है और 29 से 31 जनवरी तक फिर से बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

हिमाचल के तापमान में गिरावट

यही नहीं दिल्ली और कश्मीर के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश की भी ज्यादातर जगहों पर तापमान में गिरावट हुई. हालांकि मौसम शुष्क रहने के बावजूद अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हुआ. शिमला और उसके आसपास के इलाकों में आसमान में बादल छाए रहे और दिन के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हुआ. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए कुफरी, शिमला, कसौली जैसी ज्यादातर जगहों पर मौसम साफ रहने की संभावना है.