आज की ताजा खबर LIVE: देश में हो जातीय जनगणना, सर्वदलीय बैठक में BSP की मांग

आज की ताजा खबर LIVE: देश में हो जातीय जनगणना, सर्वदलीय बैठक में BSP की मांग

सरकार ने 4 दिसंबर से शुरू होने जा रहे संसद के आगामी शीतकालीन सत्र को लेकर आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने वर्तमान सत्र को लोकसभा का अंतिम सत्र बताते हुए विपक्ष से सहयोग करने की अपील की है. अब्दुल्ला आजम उम्र निर्धारण मामले में सुनवाई होनी है. दिल्ली […]

LIVE NEWS & UPDATES

  • 02 Dec 2023 02:00 PM (IST)

    देश में हो जातीय जनगणना, सर्वदलीय बैठक में BSP की मांग

    बीएसपी प्रमुख मायावती ने ट्वीट किया है कि संसद के शीतकालीन सत्र से पहले आज सर्वदलीय बैठक में बीएसपी ने फिर सरकार से देश में जातीय जनगणना कराने की मांग की. केंद्र सरकार को इस संबंध में तत्काल सकारात्मक कदम उठाना चाहिए.

  • 02 Dec 2023 01:28 PM (IST)

    शीतकालीन सत्र में सरकार कुल 19 बिल लेकर आएगी

    संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि हम सभी विषयों पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं. लोकसभा चुनाव से पहले ये अंतिम सत्र है. सरकार कुल 19 बिल लाना चाहती है.

  • 02 Dec 2023 12:50 PM (IST)

    पाकिस्तान: बैरिस्टर गोहर खान चुने गए PTI के नए अध्यक्ष

    बैरिस्टर गोहर खान पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नए अध्यक्ष चुने गए हैं. वो इमरान खान की जगह पीटीआई के नए चेयरमैन होंगे.

  • 02 Dec 2023 12:26 PM (IST)

    वसुधंरा को देरी से लाई बीजेपी, कांग्रेस ने योजनाओं पर लड़ा चुनाव: रघु शर्मा

    राजस्थान में कांग्रेस के नेता रघु शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस ने योजनाओं के नाम पर चुनाव लड़ा. बीजेपी वसुंधरा राजे को देरी से लाई. दीया कुमारी को मुख्यमंत्री कैसे बना सकते हैं, जो खुद 400 रुपए का टिकट लेकर जनता से मिलती हैं. क्या ये लोकतंत्र है? वसुंधरा राजे के आगे आने से भी अब कुछ नहीं हो सकता.

  • 02 Dec 2023 11:51 AM (IST)

    पंजाब: संगरूर में हॉस्टल का खाना खाने से करीब 40 बच्चे बीमार

    पंजाब के संगरूर के मेरीटोरियस स्कूल में हॉस्टल का खाना खाने से करीब 40 बच्चे बीमार हो गए हैं. शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने हॉस्टल की कैंटीन का कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल कर दिया है. जांच कमेटी भी बनाई गई है. शिक्षा मंत्री ने 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी है.

  • 02 Dec 2023 11:23 AM (IST)

    संसद का शीतकालीन सत्र: चल रही सर्वदलीय बैठक

    संसद के शीतकालीन सत्र से पहले आज सर्वदलीय बैठक हो रही है. बैठक में सरकार की तरफ से आगामी सत्र के लिए अपना एजेंडा रखा जाएगा.

  • 02 Dec 2023 10:58 AM (IST)

    छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में IED ब्लास्ट, CRPF के 2 जवान घायल

    छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के बारसूर थाना क्षेत्र में IED विस्फोट हुआ है. इसमें सीआरपीएफ के 2 जवान घायल हो गए हैं. वे खतरे से बाहर हैं और उनका इलाज चल रहा है.

  • 02 Dec 2023 10:48 AM (IST)

    दिल्ली: खराब मौसम के चलते 18 फ्लाइट्स को किया डायवर्ट

    खराब मौसम के चलते 18 फ्लाइट्स को दिल्ली से जयपुर, लखनऊ, अहमदाबाद और अमृतसर डायवर्ट किया गया. सुबह 7:30 बजे से 10:30 बजे के बीच इन फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया.

  • 02 Dec 2023 09:56 AM (IST)

    बांग्लादेश में भूकंप के झटके, 5.6 रही तीव्रता

    बांग्लादेश में भूकंप के झटके लगे हैं. आज सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर भूकंप आया. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.6 रही.

  • 02 Dec 2023 09:43 AM (IST)

    नोएडा: पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर और डिफेंस सेक्रेटरी के साथ साइबर ठगी

    पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर और डिफेंस सेक्रेटरी राधा कृष्ण माथुर के साथ साइबर ठगी हुई है. वो नोएडा की जेपी विशटाउन सोसायटी में रहते हैं. 2,28,360 रुपए की साइबर ठगी हुई है. थाना सेक्टर 126 में मुकदमा दर्ज हुआ.

  • 02 Dec 2023 08:35 AM (IST)

    दिल्ली में 364, नोएडा में 369 और गुरुग्राम में AQI 328

    दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आज भी प्रदूषण का स्तर कल की तरह ही बहुत खराब श्रेणी में है. सफर इंडिया के मुताबिक आज का AQI 364 है. वहीं गुरुग्राम का 328 और नोएडा का AQI 369 है. दिल्ली के कई इलाकों का AQI आज भी 400 के पार है.

  • 02 Dec 2023 07:52 AM (IST)

    खराब बनी हुई है दिल्ली की हवा, AQI बहुत खराब श्रेणी में

    दिल्ली की हवा खराब बनी हुई है. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'बहुत खराब' श्रेणी में है. आनंद विहार में AQI 388, अशोक विहार में 386, लोधी रोड में 349, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 366 है.

  • 02 Dec 2023 06:56 AM (IST)

    महाराष्ट्र: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज नागपुर के दौरे पर रहेंगी

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज महाराष्ट्र के नागपुर के दौरे पर रहेंगी. वह यहां राष्ट्रसंत तुकादोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के 111वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगी.

  • 02 Dec 2023 06:26 AM (IST)

    आज गुजरात दौरे पर जाएंगे अमित शाह, सोमनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे

    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज गुजरात दौरे पर जाएंगे. सोमनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे. इसके अलावा अमित शाह आज अहमदाबाद और जूनागढ़ में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

  • 02 Dec 2023 06:15 AM (IST)

    मदुरै: ईडी ऑफिसर अंकित तिवारी गिरफ्तार, सब-जोनल ऑफिस में तलाशी जारी

    तमिलनाडु डीवीएसी के अधिकारियों ने ईडी ऑफिसर अंकित तिवारी से जुड़े मामले के सिलसिले में मदुरै में ईडी सब-जोनल ऑफिस में तलाशी जारी रखी है. बता दें कि अंकित तिवारी को डिंडीगुल में एक डॉक्टर से 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया.

  • 02 Dec 2023 04:42 AM (IST)

    इजराइल ने गाजा में फिर शुरू की बमबारी

    सीजफायर के बाद इजराइल और हमास के बीच एक बार फिर से जंग शुरू हो गई है. इजराइली सेना की बमबारी में गाजा में अब तक 178 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है जबकि 589 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

  • 02 Dec 2023 04:00 AM (IST)

    तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बनाएगी-माणिकराव ठाकरे

    तेलंगाना के कांग्रेस प्रभारी माणिकराव ठाकरे ने कहा कि एग्जिट पोल से पता चलता है कि कांग्रेस पार्टी यहां सरकार बनाएगी. यहां के लोगों को कांग्रेस और कांग्रेस नेतृत्व पर भरोसा है. बीआरएस यहां के लोगों के लिए कोई विकास नहीं किया है. दिखावे से कुछ नहीं होगा.

  • 02 Dec 2023 02:12 AM (IST)

    COP28 में भाग लेने के बाद दुबई से भारत लौटे प्रधानमंत्री मोदी

    COP28 वर्ल्ड क्लाइमेट एक्शन समिट में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुबई से भारत पहुंचे. COP28 में उन्होंने कई देशों के नेताओं के मुलाकात की.

  • 02 Dec 2023 02:02 AM (IST)

    मानहानि मामले में तेजस्वी यादव पर सुनवाई आज

    मानहानि मामले में तेजस्वी यादव पर सुनवाई आज होगी. तेजस्वी यादव ने अपने एक बयान में कहा था कि 'सिर्फ गुजराती ठग हो सकते हैं'. इसके विरोध में गुजरात के सामाजिक कार्यकर्ता हरेश मेहता ने तेजस्वी यादव के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था.

  • 02 Dec 2023 12:41 AM (IST)

    संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर आज सर्वदलीय बैठक

    संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र चार दिसंबर से शुरू होकर 22 दिसंबर तक चलेगा. इससे दो दिन पहले सरकार ने यह बैठक बुलाई है.

  • 02 Dec 2023 12:04 AM (IST)

    दुबई में कई देशों के नेताओं से मिले पीएम मोदी, भारत लौट रहे

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुबई से वापस लौट रहे हैं. पीएम मोदी दुबई में सीओपी28 में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार को दुबई पहुंचे थे. पीएम ने वहां कई देशों के नेताओं से मुलाकात भी की.

सरकार ने 4 दिसंबर से शुरू होने जा रहे संसद के आगामी शीतकालीन सत्र को लेकर आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने वर्तमान सत्र को लोकसभा का अंतिम सत्र बताते हुए विपक्ष से सहयोग करने की अपील की है. अब्दुल्ला आजम उम्र निर्धारण मामले में सुनवाई होनी है. दिल्ली दंगा मामले में शरजील इमाम की जमानत याचिका पर फैसला आ सकता है. मतगणना को लेकर मध्य प्रदेश में पूर्व सीएम कमलनाथ अलर्ट हो गए हैं. उन्होंने आज सीनियर नेताओं की बैठक बुलाई है. आम आदमी पार्टी की आज मेरठ में लोकतंत्र बचाओ रैली होने वाली है. रैली में पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. ज्ञानवापी परिसर को लेकर अखिलेश यादव और असदुद्दीन ओवैसी के विवादित बयान मामले पर सुनवाई होनी है. देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें...

Published On - Dec 02,2023 12:02 AM