AIMIM ने महाराष्ट्र में नए प्रेसिडेंट का किया ऐलान… समर्थकों ने जमकर काटा बवाल

AIMIM ने महाराष्ट्र में नए प्रेसिडेंट का किया ऐलान… समर्थकों ने जमकर काटा बवाल

एआईएमआईएम ने मुंबई प्रेसिडेंट फैयाद अहमद को उनके पद से हटा दिया है और उनकी जगह रईस लश्करिया को नया प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया है. अहमद को हटाने के बाद उनके समर्थकों ने प्रेस कांफ्रेंस में जमकर बवाल मचाया है.

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने मुंबई में एक अहम फैसला लिया है. एआईएमआईएम ने मुंबई प्रेसिडेंट फैयाद अहमद को उनके पद से हटा दिया है. उनकी जगह नए प्रेसिडेंट के रूप में रईस लश्करिया को जिम्मेदारी दी गई है. फैयाद अहमद को पद से हटाने को लेकर उनके समर्थक काफी नाराज हैं. वहीं एआईएमआईएम के प्रेस कांफ्रेंस में जमकर बवाल किया. वे फैयाद अहमद को वापस प्रेसिडेंट बनाने की मांग कर रहे हैं.

रईस लश्करिया को नए प्रेसिडेंट के तौर पर चुने जाने के बाद, फैयाद अहमद के समर्थकों की तरफ से उन्हें धमकाया जा रहा है. समर्थकों ने रईस को जमकर गाली-गलौज किया है. महाराष्ट्र एआईएमआईएम के अध्यक्ष इम्तियाज जलील के सामने नए प्रेसिडेंट के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है.

AIMIM को बीजेपी की बी टीम बताया

असदुद्दीन ओवैसी और उनकी पार्टी एआईएमआईएम को विपक्ष की तरफ से लगातार बीजेपी की बी टीम बताया जा रहा है. एआईएमआईएम के पूर्व मुंबई प्रेसिडेंट ने भी ओवैसी की पार्टी को बीजेपी और एकनाथ शिंदे की बी टीम बताया है.

ओवैसी ने मोदी पर हमला किया

असदुद्दीन ओवैसी पर बीजेपी की बी टीम होने का आरोप लगातार लगता रहा है, लेकिन ओवैसी पीएम मोदी पर हमला करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से महिलाओं की सुरक्षा पर चिंता व्यक्त की थी. इस पर असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी से सवाल किया कि उनकी सरकार ने बिलकिस बानो के बलात्कारियों और उसके परिवार के हत्यारों को क्यों बचाया है. उन्होंने आगे कहा कि जब प्रधानमंत्री खुद महिलाओं की सुरक्षा को गंभीरता से नहीं लेते, तो हम सामाजिक बदलाव की उम्मीद कैसे कर सकते हैं? जब सत्ता में रही पार्टी दोषी बलात्कारियों को रिहा करती है और उनकी रिहाई पर उन्हें माला पहनाई जाती है, तो अपराधियों को क्या संदेश जाता है?