Air India स्वीडन में फंसे मुसाफिरों को लाएगी वापस, भेजेगी स्पेशल फ्लाइट

Air India स्वीडन में फंसे मुसाफिरों को लाएगी वापस, भेजेगी स्पेशल फ्लाइट

एयर इंडिया ने गुरुवार को कहा कि वह Stockholm तक फेरी फ्लाइट का संचालन करेगी. इस उड़ान के जरिए उन मुसाफिरों को वापस लाया जाएगा, जो Newark से अपनी फ्लाइट के स्वीडन की राजधानी को डायवर्ट हो जाने के बाद फंस गए थे.

एयर इंडिया ने गुरुवार को कहा कि वह Stockholm तक फेरी फ्लाइट का संचालन करेगी. इस उड़ान के जरिए उन मुसाफिरों को वापस लाया जाएगा, जो Newark से अपनी फ्लाइट के स्वीडन की राजधानी को डायवर्ट हो जाने के बाद फंस गए थे. बोइंग 777-300 ER एयरक्राफ्ट जो Newark से दिल्ली तक था, उसे बुधवार सुबह को विमान के एक इंजन में तेल के लीक होने की वजह से डायवर्ट कर दिया गया था.

कब स्वीडन पहुंचेगी फ्लाइट?

पीटीआई के मुताबिक, एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि फेरी फ्लाइट का संचालन बोइंग 777 प्लेन के साथ किया जाएगा, जिसने दोपहर करीब 2 बजे मुंबई से उड़ान भरी थी और जिसके भारतीय समयानुसार रात 11 बजे Stockholm पहुंचने की उम्मीद है. प्रवक्ता ने बताया कि फेरी फ्लाइट रात करीब 1 बजे Stockholm से उड़ान भरेगी और शुक्रवार की सुबह लगभग 8 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी.

Newark- दिल्ली की उड़ान में 292 मुसाफिर मौजूद थे, जिसमें 8 नवजात बच्चे, 15 कैबिन क्रू के सदस्य और चार पायलट शामिल थे. उड़ान की Stockholm में स्थित Arlanda एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी. फ्लाइट सुरक्षित तौर पर लैंड हो गई थी.

एयरलाइन ने क्या कहा?

बुधवार को, देर रात जारी किए गए एक बयान में, एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि एयरलाइन स्वीडन के प्रशासन के साथ कुछ मुसाफिरों के इमिग्रेशन क्लीयरेंस के लिए मंजूरी की कोशिशें कर रही थी, जो अभी भी एयरपोर्ट पर फंसे थे. डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा कि फ्लाइट के एक इंजन में तेल के लीक होने की दिक्कत आई थी. इसके बाद इंजन को बंद कर दिया गया था और उसके बाद विमान की Stockholm में इमरजेंसी लैंडिंग की गई थी.

इससे पहले रविवार को दुबई से तिरुवनंतपुरम आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट के पायलट को लैंडिंग के वक्त दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. विमान में दिक्कतों का एहसास होने के बाद पायलट ने आनन-फानन में एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से मदद मांगी जिसके बाद विमान की सुरक्षित लैंडिंग हो पाई.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रनवे पर उतरने के बाद आईएक्स 540 एअर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट की जांच की गई तो पता चला कि विमान के अगले पहिए की ऊपरी सतह हट गई थी.